ETV Bharat / state

Bihar MLC Election 2023: विधान परिषद की 5 सीटों पर चुनाव, महागठबंधन और बीजेपी के लिए बना प्रतिष्ठा का प्रश्न

author img

By

Published : Mar 26, 2023, 7:47 PM IST

बिहार विधान परिषद
बिहार विधान परिषद

31 मार्च को विधान परिषद की पांचों सीटों पर चुनाव (Bihar Legislative Council Election on 5 seats ) होगा. 5 अप्रैल को रिजल्ट आएगा. यह चुनाव ना केवल महागठबंधन बल्कि बीजेपी के लिए भी महत्वपूर्ण है. बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में पहला चुनाव होगा. इस चुनाव में आम वोटर भाग नहीं लेंगे, इसके बावजूद 2024 से पहले हो रहे चुनाव में महागठबंधन और बीजेपी की नजर रहेगी.

बिहार विधान परिषद की 5 सीटों पर चुनाव.

पटना: बिहार विधान परिषद की 5 सीटों (Bihar Legislative Council Election) पर होने वाले चुनाव को लेकर महागठबंधन और बीजेपी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद सम्राट चौधरी के लिए यह पहला चुनाव होगा. महागठबंधन के लिए यह चुनाव इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि 5 में से 4 सीटें महागठबंधन के घटक दल की है. इसमें से तीन जदयू और एक सीपीआई की है. इससे पहले विधानसभा की 3 सीटों पर हुए चुनाव में एनडीए ने झटका दिया था. इसलिए महागठबंधन के लिए सीट बचाना एक बड़ी चुनौती है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar MLC Election : तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन के विधानमंडल सदस्यों की बैठक, बनी रणनीति

तेजस्वी की अध्यक्षता में बैठक: विधान परिषद चुनाव को लेकर पिछले दिनों सातों घटक दल के नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक हुई. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में सातों घटक दल के विधान मंडल के सदस्य भी शामिल हुए थे. बैठक में मुख्यमंत्री मौजूद नहीं थे, लेकिन जदयू के कई वरिष्ठ मंत्री मौजूद रहे. इनमें विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, संजय झा सहित अन्य मंत्री भी मौजूद रहे. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी शामिल थे. तेजस्वी यादव ने एकजुटता के साथ सभी सातों घटक दल के नेताओं को चुनाव में अपनी ताकत दिखाने का आग्रह किया.

जीत के दावेः दूसरी तरफ बीजेपी की तरफ से भी जिला अध्यक्ष से लेकर विधायकों तक को चुनाव में मदद पहुंचाने का निर्देश नेतृत्व की तरफ से दिया गया है. जदयू एमएलसी और नीतीश कुमार के नजदीकी संजय गांधी का कहना है महागठबंधन के लिए कोई चुनौती नहीं है. पूरी एकजुटता के साथ पांचों सीट हम लोग जीतेंगे. वहीं बीजेपी प्रवक्ता मृत्युंजय झा का कहना है कि अभी बिहार की जनता बीजेपी के साथ है. पहले भी विधानसभा के चुनाव में जनता ने बीजेपी को समर्थन दिया था.

इसे भी पढ़ेंः Bihar MLC Election: महागठबंधन और NDA के बीच टफ फाइट, दांव पर BJP नेता अवधेश नारायण सिंह की साख

महागठबंधन के उम्मीदवारः जदयू ने शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए पुराने उम्मीदवार को ही फिर से मौका दिया है. जदयू के विधान परिषद सदस्यों का कार्यकाल मई में पूरा हो रहा है, उसमें सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित सदस्य वीरेंद्र नारायण यादव की सीट, कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित संजीव कुमार सिंह की सीट और गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित संजीव श्याम सिंह की सीट शामिल है. जदयू ने इन सभी को रिपीट किया है. इसके अलावा MLC केदारनाथ पांडेय के निधन के बाद खाली सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की सीट पर भी चुनाव हो रहा है. यहां से सीपीआई ने केदारनाथ पांडे के बेटे पुष्कर आनंद को मौका दिया है.

बीजेपी ने इन्हें उताराः गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र बीजेपी की सीटिंग सीट है. यहां से निर्वाचित अवधेश नारायण सिंह फिर से चुनाव मैदान में हैं. महागठबंधन की तरफ से उनके खिलाफ जगदानंद सिंह के बेटे पुनीत सिंह को उतारा गया है. पुनीत सिंह 10 महीने पहले जदयू में शामिल हुए थे. आरजेडी में कब गए यह किसी को पता नहीं है. हालांकि जदयू और आरजेडी दोनों फिलहाल महागठबंधन में हैं. बीजेपी ने सारण स्नातक क्षेत्र डॉक्टर महाचंद्र प्रसाद सिंह को प्रत्याशी बनाया है, जबकि कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से रंजन कुमार को उम्मीदवार बनाया है. सारण शिक्षक निर्वाचन सीट से धर्मेंद्र सिंह को चुनाव लड़ा रहे हैं.

"महागठबंधन के जितने भी हमारे नेता हैं, एमएलए हैं, जिला अध्यक्ष हैं सभी मिलकर हमारे पांचों उम्मीदवार को जिताने के लिए रात दिन मेहनत कर रहे हैं. महागठबंधन के लिए कोई चुनौती नहीं है. पूरी एकजुटता के साथ पांचों सीट हम लोग जीतेंगे"- संजय गांधी, एमएलसी, जदयू

"वर्तमान जो बिहार सरकार चल रही उस आधार पर हम कह सकते हैं कि बिहार के जनमानस भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हैं. हमें उम्मीद है कि सभी सीटों पर हमलोग जीत दर्ज करेंगे.. पहले भी विधानसभा के चुनाव में जनता ने बीजेपी को समर्थन दिया था"- मृत्युंजय झा, प्रवक्ता, बीजेपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.