ETV Bharat / state

IPS Shivdeep Lande: 'बिहारी की आवाज दबने नहीं दूंगा.. लड़ाई लड़ूंगा', मुंबई से दरभंगा की फ्लाइट में देरी पर भड़के 'सिंघम'

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 29, 2023, 6:01 AM IST

Updated : Sep 29, 2023, 7:42 AM IST

आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने फ्लाइट की देरी को लेकर एक निजी विमान कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने सोशल मीडियो पर पोस्ट शेयर कर कहा कि सुबह साढ़े 6 बजे जिस फ्लाइट को उड़ान भरनी थी, उसने 8 बजे तक उड़ान नहीं भरी. लांडे ने ऐलान किया है कि वह बिहारियों की लड़ाई लड़ेंगे.

आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे
आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: बिहार के 'सिंघम' नाम से मशहूर आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे अपने फेसबुक पेज पर अपना दर्द साझा किया है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को उनकी पत्नी और बेटी मुंबई से दरभंगा आ रही थी. सुबह 6:30 मिनट पर फ्लाइट थी लेकिन दो घंटे तक विमान ने उड़ान नहीं भरी. सभी यात्री लाइन में खड़े रहे लेकिन फ्लाइट कब प्रस्थान करेगी या नहीं करेगी, इस बारे में कोई सूचना नहीं दी गई. उन्होंने सवाल उठाते हुए उस निजी विमान कंपनी के खिलाफ उचित लड़ाई लड़ने की बात कही है.

ये भी पढ़ें: women behind the lion:आईपीएस शिवदीप लांडे काे 'सिंघम' बनानेवाली शख्सियत की कहानी

शिवदीप लांडे ने क्या लिखा?: आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, 'फ्लाइट मुम्बई से सुबह 6:30 बजे उड़ान भरने को प्रस्तावित होती है और इसी फ्लाइट से मेरी बेटी आरहा और पत्नी गौरी भी मुम्बई से दरभंगा आने वाले होते हैं. सुबह 6 बजे की फ्लाइट के लिए आपको कम से कम 3 बजे रात्रि को उठ कर 4 बजे तक उड़ानतल पहुंचना होता है, ताकि आप समय पर फ्लाइट बोर्ड कर सकें. हालंकि अभी 8 बज चुके हैं और सभी यात्रियों को पंक्ति में पिछले 2 घंटे से अधिक खड़े रखने के बाद भी कोई सूचना नहीं है कि फ्लाइट कब प्रस्थान करेगी. करेगी या नहीं?'

विमान कंपनी के रवैये पर जताई नाराजगी: आईपीएस अधिकारी ने आगे कहा कि ऐसा अनुभव कोई प्रथम बार नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि मैंने अक्सर बिहार को आने वाली इस निजी विमान कंपनी की फ्लाइट में ये अनुभव किया है. आप खुद सोचिये मुंबई से दरभंगा आने वाले में अत्यधिक वैसे यात्री हैं, जो कि मजदूर वर्ग या तो मुम्बई के बड़े अस्पताल से इलाज करवा के वापस आ रहे होते हैं या फिर विद्यार्थी वर्ग से ताल्लुक रखते हैं. ऐसे में बिना किसी सूचना के उनके साथ यूं जानवरों सा सुलूक, क्या ये अपने आप में एक अपराध नहीं है? शिवदीप लांडे ने कहा कि कम से कम बाकी एयरलाइन्स वाले आपको हर होने वाले बदलाव की सूचना मैसेज या कॉल के माध्यम से प्रदान करते हैं तो फिर ये कंपना क्यों नहीं करती है?

बिहारियों की लड़ाई लड़ने का ऐलान: निजी विमान कंपनी की फ्लाइट की देरी और उसकी सर्विस से आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे इतने नाराज हैं कि उन्होंने लड़ाई लड़ने का फैसला कर लिया है. उन्होंने कहा, 'मैंने आज ठाना है कि मैं ऐसे अपने बिहारी परिवार की आवाज दबने नहीं दूंगा. मैं इस विमान कंपनी के प्रबंधन से इसके खिलाफ उचित लड़ाई लड़ूंगा.'

कौन हैं शिवदीप लांडे?: 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे फिलहाल कोसी रेंज के डीआईजी हैं. वह सहरसा में पदस्थापित हैं. उनका पूरा नाम शिवदीप वामनराव लांडे है. वह मूल रूप से महाराष्ट्र के अकोला के रहने वाले हैं. इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद उन्होंने यूपीएससी में टॉप किया था. उनकी पत्नी और बेटी गुरुवार की सुबह मुंबई से दरभंगा के लिए आ रहीं थीं. 2 घंटे की देरी से विमान ने उड़ान भरा, जिससे वह नाराज हैं.

Last Updated : Sep 29, 2023, 7:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.