ETV Bharat / state

बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2022: आज से 1471 केंद्रों पर परीक्षा, इन बातों का रखें ध्यान

author img

By

Published : Feb 1, 2022, 6:01 AM IST

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा आज से शुरू हो रही है. इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन गणित और हिंदी की परीक्षा है. चिकित्सकों ने छात्रों से परीक्षा केंद्र पर कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की है. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2022
बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2022

पटना: आज से बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 (Bihar Intermediate Exam 2022) शुरू हो रही है. परीक्षा को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में 1471 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में 13,45,939 परीक्षार्थी प्रदेशभर से सम्मिलित हो रहे हैं. राजधानी पटना में 84 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 78,856 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे.

ये भी पढ़ें- Bihar Inter exam 2022: 1471 परीक्षा केंद्रों पर 13.46 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल, जानिये क्या है तैयारी

बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर राजधानी पटना समेत सभी जिले में मॉडल परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सभी मॉडल परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी छात्राएं ही होंगी. इन केंद्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी वीक्षक सहित सुरक्षाकर्मी भी महिलाएं ही होंगी. पटना में जो 4 मॉडल परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं उनमें राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बांकीपुर, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्री नगर, जेडी विमेंस कॉलेज और राजकीय बालिका उच्च विद्यालय गर्दनीबाग शामिल हैं.

इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर बिहार बोर्ड ने परीक्षार्थियों को साफ निर्देश दिया है कि परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रारंभ होने से 10 मिनट पहले तक विद्यार्थी परीक्षा कक्ष में प्रवेश करेंगे. परीक्षा शुरू होने से पूर्व परीक्षार्थियों को केंद्र पर पहुंचना होगा. देरी से परीक्षा केंद्र पहुंचने पर परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 के पहले दिन पहली पाली में विज्ञान और कला संकाय के विद्यार्थियों के लिए गणित विषय की परीक्षा आयोजित की गई है, जिसमें राज्य भर में कुल 4,52,810 परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं, दूसरी पाली में कला संकाय के विद्यार्थियों के लिए हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की गई है, जिसमें कुल 6,88,833 परीक्षार्थी शामिल होंगे. दूसरी पाली में ही वोकेशनल कोर्स के हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की गई है. बता दें कि प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक चलेगी और द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 1:45 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगी.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि परीक्षा को पारदर्शी, कदाचार मुक्त और कढ़ाई के साथ आयोजन कराने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति प्रतिबद्ध है. आनंद किशोर ने सभी जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया है कि अपने जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण सील रहेंगे. इसके साथ ही अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों को भी परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण करने का निर्देश देंगे. परीक्षा केंद्र पर किसी भी अनधिकृत व्यक्ति का प्रवेश वर्जित है और परीक्षा केंद्र से 200 मीटर के रेडियस में धारा 144 लागू रहेगी.

''सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. परीक्षा के समय सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान और उसके ससमय निराकरण के लिए बिहार बोर्ड द्वारा BSEB Exam 2022 नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, जिसमें सभी जिला पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ-साथ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पदाधिकारी जुड़े हुए हैं. साथ ही परीक्षार्थियों से परीक्षा केंद्र पर कोरोना गाइडलाइंस का गंभीरता से पालन करने की भी अपील की है.''- आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति

राज्य में संक्रमण के मामले हाल के दिनों में कम हुए हैं और राजधानी पटना में भी संक्रमण के नए मामलों में तेजी से कमी देखने को मिल रही है. ऐसे में इसी बीच इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन होने से लोग एक बार फिर से संक्रमण के बढ़ने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं. ऐसे में पटना के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि यह खुशी की बात है कि प्रदेश में संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं और संक्रमण की घटती हुई स्थिति को देखते हुए बोर्ड परीक्षा का आयोजन करा रहा है. उन्होंने कहा कि परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र छात्राओं से वह अपील करेंगे कि सेंटर पर कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें और कहीं भी भीड़ ना लगाएं.

''परीक्षा के दौरान अपने चेहरे पर मास्क का प्रयोग करें और अपने साथ एक एक्स्ट्रा मास्क लेकर चलें. यदि जो मास्क पहने हैं वह गंदा हो जाता है, तो दूसरा रिजर्व मास्क को यूज़ करें. कोरोना के चलते कई छात्रों ने अपने स्वजन खोए होंगे और महामारी का दंश झेले होंगे, लेकिन परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र छात्राओं से अपील है कि जब परीक्षा केंद्र पर जाएं तो पूरे सकारात्मक ऊर्जा के साथ जाएं और नकारात्मक विचार का मन से त्याग करें. जो भी पढ़े हैं उसे ध्यान में रखें और तनावमुक्त होकर के परीक्षा दें.''- डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार, वरिष्ठ चिकित्सक, पटना

ये भी पढ़ें- जूता और मोजा पहनकर एग्जाम देने की छूट, बोले शिक्षा मंत्री- कदाचार मुक्त परीक्षा का संकल्प बरकरार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.