ETV Bharat / state

BJP प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में हिमाचल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय..जीत का किया दावा

author img

By

Published : Oct 17, 2021, 9:28 PM IST

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय इन दिनों हिमाचल प्रदेश में हैं. वे वहां भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे हैं. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी रतनपाल सिंह के पक्ष में चुनावी सभाएं की. पढ़ें पूरी खबर..

मंगल पांडेय पहुंचे हिमाचल
मंगल पांडेय पहुंचे हिमाचल

पटनाः बिहार के स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister of Bihar) मंगल पांडेय (Mangal Pandey) रविवार को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर पहुंचे हैं. वे सोलन जिला के अर्की विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए प्रचार करने के लिए वहां पहुंचे हैं. वे हिमाचल प्रदेश के पूर्व बीजेपी प्रभारी भी रह चुके हैं. इस दौरान मंगल पांडेय ने कहा कि अर्की सीट से इस बार भाजपा की जीत पक्की है.

ये भी पढ़ें- 'लालू को पता है हार जाएंगे RJD के उम्मीदवार, डर से नहीं करने आ रहे चुनाव प्रचार'

मंगल पांडेय ने अर्की विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रतनपाल सिंह के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इससे पहले अर्की पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ता, समर्थकों और स्थानीय लोगों ने मंगल पांडेय का जोरदार स्वागत किया. चुनावी जनसभा के बाद अर्की विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुहर पंचायत के चौरटू में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

देखें वीडियो..

पूर्व बीजेपी प्रभारी मंगल पांडेय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा इस चुनावी युद्ध के लिए तैयार है. हमारी पार्टी को बैठकों से बल मिलता है. सभी क्षेत्रों में अच्छी बैठकें हो रही है. 30 अक्टूबर को मतदान है और इस बार चुनावी नतीजे भाजपा के पक्ष में आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- JDU में शामिल होने के बाद सलीम परवेज का दावा, CM नीतीश से दूर हो चुकी है अल्पसंख्यकों की नाराजगी

मंगल पांडेय ने कहा कि मेरा हिमाचल से काफी लगाव है. कार्यकर्ताओं से मिलने का मन कर रहा था. मुझसे रहा नहीं गया, तो हिमाचल आ गया. पांडेय ने कहा कि 4 साल पूर्व में जो कसर चुनाव जीतने में रह गई था, उसे इस बार पूरा करना है. अर्की की जनता ने पिछले चुनाव में भी हम सब को भरपूर प्यार दिया था और इस बार जनता में भाजपा के लिए ज्यादा प्यार है. 2017 की कमी को इस बार ठीक करना है. इस बार पहले से ज्यादा वोट भाजपा को मिलेगा, यह मुझे विश्वास है. हमारा उम्मीदवार हर कार्यकर्ता है. हम सब मिलकर इस चुनाव को लड़ रहे हैं.

भाजपा योजना के साथ चुनाव लड़ रही है. अर्की सीट से इस बार भाजपा की जीत पक्की है. उन्होंने कहा कि भाजपा उम्मीदवार रतनपाल सिंह ने चुनाव हार कर भी विधायक की तरह काम किया है. ऐसे लोग बहुत कम होते हैं. समाज का आशीर्वाद भाजपा को मिलेगा, यह निश्चित है. रतनपाल ने अर्की से जुड़कर इस क्षेत्र के विकास के लिए काम किया है. यह हम सब जानते हैं. हमारी सरकार ने अर्की की हर पंचायत का ख्याल रखा है. विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी है.

बता दें कि अर्की विधानसभा सीट से भाजपा ने पूर्व प्रत्याशी रतनपाल सिंह पर ही भरोसा जताया है. रतनपाल सिंह 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह से सात हजार से भी कम वोटों से हारे थे. रतनपाल सिंह वर्तमान में BJP के प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. इसके अलावा स्टेट को-ऑपरेटिव डेवलपमेंट फेडरेशन लिमिटेड के चेयरमैन भी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.