ETV Bharat / state

गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती आज, राज्यपाल और CM नीतीश ने दी प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 17, 2024, 9:26 AM IST

Guru Gobind Singh Jayanti: आज सिख धर्म के 10वें और अंतिम गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती है. बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी देशवासियों को 357वें प्रकाश की शुभकामनाएं दी है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

पटना: श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 357वें प्रकाश पर्व के अवसर पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार और देशवासियों विशेषकर सिख समुदाय के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है. राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा है कि सिखों के 357वें गुरु और खालसा पंथ के संस्थापक श्री गुरु गोविंद सिंह जी एक महान योद्धा, कवि, चिंतक एवं आध्यात्मिक नेता थे. वह शौर्य, साहस और त्याग की प्रतिमूर्ति थे.

"श्री गुरु गोविंद सिंह ने धर्म संस्कृति और मानवता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया. गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन से हमें प्रेम, एकता और भाईचारा की भावना के साथ सच्चाई की राह पर चलने की प्रेरणा मिलती है. श्री गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर में देश-विदेश से भाग लेने बिहार आए सभी श्रद्धालुओं का मैं हार्दिक अभिनंदन करता हूं"- राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, राज्यपाल, बिहार

नीतीश कुमार ने दी प्रकाश पर्व की बधाई: वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी देशवासियों को प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का जीवन संघर्ष, त्याग एवं बलिदान की अनुपम गाथा है. सत्य, निष्ठा, स्वाभिमान, राष्ट्र प्रेम तथा सामाजिक समरसता से परिपूर्ण उनका जीवन संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणादायी है.

पटना साहिब गुरुद्वारा में कार्यक्रम: हर वर्ष की तरह इस बार भी पटना साहिब गुरुद्वारा में प्रकाश पर्व पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. बड़ी संख्या में देश और देश के बाहर से सिख श्रद्धालु इसमें भाग लेने के लिए पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें: प्रकाश पर्व पर पटना में निकली बड़ी प्रभात फेरी, रंग-बिरंगी लाइट से सजा गुरु का दरबार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.