ETV Bharat / state

तिरंगा उत्सव पर बिहार सरकार पलटी, जानें क्या किया

author img

By

Published : Aug 13, 2022, 8:23 PM IST

आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर केंद्र सरकार की ओर से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. 13 ,14 और 15 अगस्त को हर घर तिरंगा फहराने का कार्यक्रम है. बिहार सरकार की ओर से स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए पत्र निर्गत किए गए थे, लेकिन सरकार बदलते ही फैसले को वापस ले लिया गया. भाजपा ने फैसले पर हैरानी जताई है.

भाजपा के वरिष्ठ नेता नवल किशोर यादव
भाजपा के वरिष्ठ नेता नवल किशोर यादव

पटना :आजादी के 75 साल पूरे होने पर केंद्र सरकार की ओर से (from the central government) आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम देश भर में आयोजित किया जा रहा है. बिहार सरकार की ओर से भी आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम मनाने के लिए आदेश (Order for celebrating cultural program) निर्गत किया गया था. लेकिन सरकार बदलते ही आदेश को वापस ले लिया गया.

बिहार सरकार पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप: आपको बता दें कि 13, 14 और 15 अगस्त को हर घर तिरंगा कार्यक्रम चलाया जा रहा है. भाजपा कार्यक्रम को बड़े ही धूमधाम के साथ मना रही है. पार्टी के नेता चाहते थे कि स्कूलों में ही बच्चे उत्सवी माहौल में तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में हिस्सा लें. तिरंगा राष्ट्र के सम्मान का विषय है, भाजपा के वरिष्ठ नेता नवल किशोर यादव ने कहा है कि बिहार सरकार तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है.

ये भी पढ़ें :- जानें, कहां फहराया गया खादी से बना विशाल तिरंगा, गौरवान्वित करने वाला देखें वीडियो

वर्ग विशेष के लोगों को खुश करने की राजनीति : भाजपा नेता ने कहा कि तिरंगा हमारे देश की आन, बान, शान है और राष्ट्रीयता की भावना का प्रतीक है. जो कोई भी तिरंगा का अपमान करेगा, जनता उसे सबक सिखा देगी. भाजपा नेता ने कहा कि बिहार सरकार वर्ग विशेष के लोगों को खुश करने के लिए तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है.

ये भी पढ़ें :- Tiranga Yatra...तिरंगामय हुआ मुजफ्फरपुर, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी हुए शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.