ETV Bharat / state

पटना में मिशन दक्ष के लिए चुने गए 63 हजार बच्चे, विद्यालय खत्म होने के बाद 5-5 बच्चों को गोद लेकर पढ़ाएंगे शिक्षक

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 6, 2023, 7:46 PM IST

बिहार के सरकारी विद्यालयों में मिशन दक्ष
बिहार में मिशन दक्ष

Mission Daksh In Patna: बिहार में कमजोर बच्चों की स्थिति सुधारने के लिए शिक्षा विभाग के एसीएस के के पाठक के निर्देश पर मिशन दक्ष की शुरूआत की गई है. इसके तहत पटना में भी लगभग 60 हजार बच्चों को चिन्हित किया गया है. बता दें कि इन बच्चों को 5-5 के ग्रूप में बांट कर शिक्षक उन्हें गोद लेकर उन्हें पढ़ाएंगे. पढ़ें पूरी खबर.

पटना: बिहार के सरकारी स्कूलों की शैक्षणिक गुणवत्ता को सुधारने के लिए मिशन दक्ष की शुरूआत की गई है. मिशन दक्ष प्रदेश के 71863 प्रारंभिक विद्यालयों में लागू है. इस मिशन के तहत विद्यालय की कक्षाएं समाप्त होने के बाद एक शिक्षक पांच कमजोर बच्चों को विशेष कक्षा दे रहे हैं. यह कक्षाएं 45 मिनट की चल रही है. पूरे प्रदेश के लगभग 4.5 लाख शिक्षक, 25 लाख के करीब छात्रों को मिशन दक्ष के तहत पढ़ा रहे हैं.

पटना में 60 हजार बच्चे चिन्हित: पटना में मिशन दक्ष के तहत 63109 विद्यार्थियों को चिन्हित किया गया है. पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पटना के 17000 शिक्षकों में दक्ष मिशन के लिए 12595 शिक्षक चिन्हित किए गए हैं. शिक्षा विभाग के नए आदेश के तहत एक शिक्षक को प्रतिदिन 6 कक्षाओं का संचालन करना अनिवार्य है.

कमजोर बच्चों पर विशेष फोकस: पटना जिले के कुल 3486 विद्यालयों में प्रारंभिक विद्यालयों की संख्या 3063 है. इन्हीं प्रारंभिक विद्यालयों में से कक्षा 3 से 8 के 63109 बच्चे मिशन दक्ष के तहत चिन्हित किए गए हैं. इसमें अधिक संख्या में कक्षा 3 से 5 के बच्चे हैं. अधिकारियों की मानें तो अभी दक्ष मिशन की शुरूआत है. आने वाले समय में इस मिशन से जुड़ने वाले बच्चों की संख्या और बढ़ सकती है. इन बच्चों को हिंदी और अंग्रेजी के अक्षरों को पहचानना और वाक्यों को शुद्धता से लिखना-पढ़ना सिखाया जा रहा है.

ऐसे शिक्षकों को पढ़ाना अनिवार्य: बच्चों को गणित के अंकों को पहचानना और सामान्य स्तर के जोड़-घटाव, गुणा-भाग करना सिखाया जा रहा है. कुल मिलाकर मिशन दक्ष के तहत बच्चों को वास्तविक अक्षर में साक्षर बनाना है. जो शिक्षक प्रतिदिन 6 कक्षाओं को नहीं पढ़ाते हैं, उनके लिए मिशन दक्ष में पढ़ाना अनिवार्य है. वहीं जो शिक्षक अपने विद्यालय में 6 कक्षाओं को पढ़ाते हैं, उनके लिए यह अनिवार्य नहीं है.

क्या है मिशन दक्ष?: मिशन दक्ष के तहत प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक वर्ग तक के शिक्षकों को कम से कम पांच बच्चों को गोद लेना है. इन गोद लिए बच्चों को शिक्षक विद्यालय की छुट्टी होने के बाद 3:30 बजे से 5:00 बजे के बीच कक्षा में पढ़ाएंगे. एक शिक्षक एक बार में अधिकतम पांच बच्चों को ही पढ़ा सकते हैं. अधिक बच्चों को गोद लेते हैं तो मिशन दक्ष के तहत अधिक कक्षाओं का संचालन करना होगा. अधिकतम पांच बच्चों को इसीलिए रखा गया है कि एक बच्चा पर शिक्षक पूरा समय दे सकें.

मिशन दक्ष का उद्देश्य: दरअसल आए दिन शिक्षा विभाग के अधिकारियों के निरीक्षण के क्रम में ऐसा देखने को मिल रहा था कि काफी बच्चे अपनी कक्षा के चैप्टर को पढ़ और लिख नहीं पा रहे हैं. वहीं सामान्य स्तर के जोड़-घटाव में भी परेशानी हो रही है. जिससे सरकारी स्कूल के शैक्षणिक गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे थे. इसी को लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश पर विभाग ने बच्चों का प्रारंभिक ज्ञान दुरुस्त करने के उद्देश्य से मिशन दक्ष की शुरूआत की है.

शिक्षक और प्रधानाचार्य पर होगी कार्रवाई: शिक्षा विभाग के आदेश के अनुरूप मिशन दक्ष के तहत पढ़ने वाले बच्चों की जिला स्तर पर किसी ट्रेनिंग कॉलेज में अप्रैल के महीने में परीक्षा ली जाएगी. यदि कोई बच्चा इसमें फेल होता है तो उन बच्चों को गोद लेने वाले शिक्षक और विद्यालय के प्रधानाचार्य पर विभागीय कार्रवाई होगी.

पढ़ें: KK Pathak के फरमान के खिलाफ कोचिंग संस्थानों के शिक्षकों का विरोध, काली पट्टी बांधकर जतायी नाराजगी

समस्तीपुर में केके पाठक के आदेश का उल्लंघन करना पड़ा भारी, DEO ने काटा HM और सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.