ETV Bharat / state

बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास सदाकत आश्रम में कर रहे बैठक, उपचुनाव पर बन रही रणनीति

author img

By

Published : Oct 10, 2021, 4:43 PM IST

तारापुर और कुशेश्वरस्थान में उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और राजद के बीच खींचतान जारी है. इस बीच बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास आज पटना में हैं और सदाकत आश्रम में पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास
बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास

पटना: बिहार में दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव ( Bihar Assembly By Election ) को लेकर महागठबंधन में खींचतान जारी है. कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ( Congress Leader Bhakt Charan Das ) आज पटना में हैं और सदाकत आश्रम में पार्टी के नेताओं से उपचुनाव को लेकर रणनीति के लिये बैठक कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:तेजस्वी की 'ट्रबल ही ट्रबल' पर JDU- 'बिजली पर तो बोलने का उनको कोई हक ही नहीं'

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा कांग्रेस विधानमण्डल दल के नेता अजित शर्मा सहित कई विधायक भी मौजूद हैं. इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि हमलोग अभी भी महागठबंधन में हैं. उपचुनाव में एक सीट मेरा था और राजद ने गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया है और अपना उम्मीदवार उतार दिया. उन्होंने कहा कि गठबंधन रहना चाहिए. वो विचारधारा के अनुरूप है. लेकिन विचारधारा के खिलाफ अगर कोई जाता है तो वो ठीक नहीं है.

देखें वीडियो

कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि हम मजबुर पार्टी नहीं बनना चाहते हैं. हम कांग्रेस को मजबुत बनायेंगे तो उन्हीं को लाभ होगा. राजद के नेताओं ने हमलोगों से कोई भी बात नहीं किया और अपना उम्मीदवार उतार दिया. उन्होंने कहा कि अभी भी हम महागठबंधन में हैं. अब उपचुनाव के बाद क्या स्थिति बनेगी यह अभी नहीं कहा जा सकता है. फिलहाल चुनाव में उतरे हैं और उसकी तैयारी पार्टी को करना है. जिसको लेकर हम पटना आये हैं.

ये भी पढ़ें:तेजप्रताप ने खड़ा किया तारापुर उपचुनाव का प्रत्याशी.. तेजस्वी ने मिला लिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.