ETV Bharat / state

LJP में 'टूट' को लेकर BJP का बयान, कहा- बिहार के विकास के लिए जो साथ रहेगा हम उनका स्वागत करेंगे

author img

By

Published : Jun 14, 2021, 1:45 PM IST

BJP spokesperson Akhilesh Singh statement
BJP spokesperson Akhilesh Singh statement

बीजेपी प्रवक्ता अखिलेश सिंह ने एलजीपी में टूट को लेकर कहा कि कहीं कोई टूट नहीं हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर लोजपा सांसद एनडीए में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना: लोजपा ( LJP ) में टूट की खबर के बीच बीजेपी प्रवक्ता ( Bihar BJP ) अखिलेश सिंह ( Akhilesh Singh ) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि अभी कहीं कोई टूट नहीं हुई है. लेकिन अगर बिहार में विकास के एजेंडे के साथ जो लोग हमारे साथ रहना चाहेंगे, हम उनका स्वागत करेंगे.

यह भी पढ़ें - LJP में 'टूट' को लेकर RCP का चिराग पर तंज, कहा- 'जैसा बोएगा, वैसा काटेगा'

"कुछ पार्टियों के लिए बुरा दिन है. क्योंकि वह पहले कुर्सी का जो सपना देखा करते थे. उन्हें बहुत बड़ा झटका लगा होगा. अगर जिन्हें लग रहा है कि एनडीए के साथ रहकर ही बिहार का विकास कर सकते हैं तो उनका एनडीए में स्वागत करेंगे." -अखिलेश सिंह, प्रवक्ता बीजेपी

बीजेपी प्रवक्ता अखिलेश सिंह का बयान

बता दें कि विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान ( Chirag Paswan ) एनडीए के खिलाफ बिगुल फूंका था. जेडीयू के सभी सीटों पर चिराग पासवान ने अपनी पार्टी के नेताओं को चुनावी मैदान में भी उतारा था. कुछ बीजेपी विधायकों के खिलाफ भी चिराग पासवान ने अपने प्रत्याशी उतारे थे. जिसको लेकर बीजेपी प्रवक्ता अखिलेश सिंह ने कहा कि उनकी वजह से कुछ सीटें हम भी हारे थे. इसलिए गठबंधन को मजबूत करने के लिए कुछ कठिन फैसले लेने होते हैं, जो हमारी पार्टी ले रही है.

यह भी पढ़ें- LJP में टूट! चिराग तले अंधेरा नहीं देख पाए पासवान, सांसदों ने पशुपति को मान लिया 'नेता'

बता दें कि चिराग की पार्टी एलजेपी के 6 सांसद हैं. जिसमें एक चिराग पासवान भी हैं. बताया जा रहा है चिराग को छोड़कर सभी सांसदों ने पशुपति पारस ( Pashupati Paras ) के नेतृत्व में पार्टी से अलग होने का फैसला कर लिया है. या यूं कहे तो चिराग को पार्टी से बेदखल कर पार्टी पर कब्जा करने की तैयारी है.

सूत्रों के अनुसार, पशुपति पारस के हाथ पार्टी की कमान आ सकती है. बताया जा रहा है कि आज इस बात का फैसला हो जाएगा. दिल्ली में आज ही पशुपति पारस के नेतृत्व में पांचों सांसदों की बैठक होने वाली है. सहमति बन गई तो आज ही चिराग को अध्यक्ष पद से बेदखल कर पशुपति पारस को एलजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं LJP के वो पांचों सांसद जिन्होंने चिराग के खिलाफ की बगावत

यह भी पढ़ेंः नजर लगी पासवान तोरे बंगले पर... चिराग को LJP अध्यक्ष से बेदखल करने की तैयारी

यह भी पढ़ेंः चाचा ने भतीजा को दिया धोखा... पार्टी से बेदखल होंगे LJP प्रमुख चिराग पासवान? आज हो जाएगा फैसला

यह भी पढ़ेंः नीतीश की खूब तारीफ... भतीजे चिराग से भी हमदर्दी, LJP में 'टूट' पर पशुपति और क्या-क्या बोले... सुनिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.