ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'तो... नीतीश को मिट्टी में मिला देंगे', भामा शाह जयंती पर बोले सम्राट चौधरी

author img

By

Published : Apr 22, 2023, 4:06 PM IST

आज बीजेपी भामा शाह के जयंती को धूम धाम से पूरे प्रदेश में माना रहा है. इस कार्यकर्म के दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि भामा शाह के पूरे परिवार का आशीर्वाद बीजेपी के साथ रहा है. अपने संबोधन में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि 2024-2025 के चुनाव में मिट्टी में मिला देंगे. वहीं, लालू यादव के राजनीतिक उत्पत्ति में बीजेपी का हाथ बताया.

पटना में भामा शाह की जयंती
पटना में भामा शाह की जयंती

सम्राट चौधरी, बिहार बीजेपी अध्यक्ष

पटना : बिहार की राजधानी पटना में भामा शाह की जयंती के मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने राजनीतिक रूप से नीतीश को मिट्टी में मिलाने की सौगंध ली है. उन्होने कहा कि जिस तरह से यूपी में माफिया, आतंकियों को मिट्टी में मिलाया जा रहा है वैसी राजनीतिक रूप से बिहार में नीतीश कुमार को बीजेपी मिट्टी में मिलाने का काम करेगी. क्योंकि नीतीश ने जो पीएम मोदी से कमिटमेंट किया वो उसे छोड़कर भाग खड़े हुए. पीएम नरेंद्र मोदी हमेशा कहते थे कि नीतीश जी बिहार में आपको मेहनत करनी होगी तो वो कहते थे कि हो जाएगा. लेकिन धोखा देकर वो पल्टी मार गए.

ये भी पढ़ें- Upendra Kushwaha: JDU में बड़ी टूट का दावा, उपेन्द्र कुशवाहा बोले- 'रोक सको तो रोक लो'

''भाजपा के 34 विधायकों ने लालू प्रसाद यादव की उत्पत्ति की. अगर लालू यादव को 34 विधायकों का समर्थन नहीं होता तो जो गरीबों के मसीहा बने फिरते हैं. उनकी राजनीतिक उत्पत्ति ही नहीं होती. नीतीश कुमार को 5 बार भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अपने कंधे पर उठाकर राजभवन पहुंचाया कि आप मुख्यमंत्री बनिए. 2020 का चुनाव था और नीतीश कुमार जी की लोकप्रियता खत्म हो चुकी थी. फिर भी पीएम मोदी ने उनको बिहार का सीएम बनाया. लेकिन वो भाग खड़े हुए. अब जब वह भाग ही गए तो अब हम लोग राजनीतिक रूप से उनको मिट्टी में मिलाने का काम करेंगे.''- सम्राट चौधरी, बिहार बीजेपी अध्यक्ष

बिहार में विकास ठप: सम्राट चौधरी ने कहा कि हमारा पूरा नेतृत्व बिहार को डबल इंजन की सरकार बनाना चाहता है. बाकी राज्य जैसे राजस्थान जहां पर कांग्रेस की सरकार है वो लोग भी केंद्र से पैसा लेते हैं. लेकिन हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोलते हैं कि हम नहीं मांगेंगे. बगल के UP में 8 एयरपोर्ट बन गया, झारखंड में 4 एयरपोर्ट बन गए लेकिन हमारे यहां बिहार में नहीं बन रहा है, क्योंकि नीतीश कुमार सीधा हाथ खड़ा कर दे रहे हैं की जमीन नहीं है.



'40 की 40 सीट जिताना होगा' : सम्राट चौधरी ने कहा की नीतीश कुमार जी की पूरी लोकप्रियता खत्म हो गई है. बीजेपी बिहार में एक लोकप्रिय सरकार की स्थापना करेगी. अगले वर्ष में लोकसभा का चुनाव है और 2025 में विधानसभा का चुनाव है, यदि नरेंद्र मोदी जी को ताकत देनी है तो बिहार में 40 की 40 सीट जिताना होगा. नीतीश कुमार जी की आदत रही है कि उनको सिर्फ अपना क्रेडिट लेना आता है. हमे 2025 में अपनी भाजपा की सरकार बनने का संकल्प लेना होगा. बिहार में भी हमे अपने मंडल अध्यक्ष को ताकत देकर 2025 चुनाव के लिए तैयार करना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.