ETV Bharat / state

Samrat Choudhary की डिग्री पर उठा सवाल तो भड़की BJP.. CM नीतीश, ललन सिंह और अशोक चौधरी पर लगाए ये आरोप

author img

By

Published : Jul 25, 2023, 8:33 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 9:42 PM IST

जेडीयू विधान पार्षद नीरज कुमार ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की डिग्री पर सवाल उठाए तो बिहार बीजेपी ने भी पलटवार करते हुए जेडीयू नेताओं पर चुनावी हलफनामे में गलत जानकारी देने का आरोप लगा दिया है. पार्टी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी नहीं छोड़ा. पढ़ें पूरी खबर..

बीजेपी ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया
बीजेपी ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया

बीजेपी नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस

पटना: जेडीयू विधान पार्षद नीरज कुमार के आरोपों के जवाब में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को प्रवक्ताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां प्रवक्ता मनोज शर्मा, संतोष पाठक और अनामिका पासवान ने जेडीयू के कई नेताओं के नाम, उनके पिता का नाम और उनकी उम्र को लेकर गंभीर आरोप लगाए. सबसे पहले प्रवक्ता मनोज शर्मा ने कहा कि मंत्री अशोक चौधरी ने वर्ष 2004 और 2009 में चुनाव लड़ा था तो उनके चुनावी हलफनामे में उन्होंने जो उम्र बताया था, उससे साफ पता चलता है कि उन्होंने किस तरह से अपनी उम्र को छुपाने की कोशिश की, क्योंकि दोनों में अंतर है.

ये भी पढ़ें: Samrat Choudhary की डी लिट् की डिग्री को JDU ने बताया फर्जी, नीरज बोले- 'ई कौन नया यूनिवर्सिटी आ गया है?'

'नीतीश कुमार ने पिता का नाम बदला': वहीं बीजेपी नेता अनामिका पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सीएम जब इंजीनियरिंग कर रहे थे तब उनके पिता का नाम राम लखन प्रसाद था. फिर जब वह कॉलेज में गए तो उनके पिता का नाम राम लखन सिंह दिखाया गया और अभी विकिपीडिया में राम लखन सिंह वैद्य भी लिखा हुआ दिखाया जा रहा है. इससे साफ समझा जा सकता है कि जेडीयू के नेता किस तरह से अपने नाम को बदलते हैं. यहां तक कि पिता के नाम के टाइटल को भी बदल देते हैं. यह बात नीरज कुमार को समझनी चाहिए.

"जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार को यह समझना चाहिए कि जब अपने घर में छेद हो तो दूसरे के घर में नहीं झांकना चाहिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के पिता के नाम में कई बार अंतर देखा गया है. मुख्यमंत्री जब इंजीनियरिंग कर रहे थे तो उसमें उनके पिता का नाम राम लखन प्रसाद था. फिर जब वह कॉलेज में गए तो उनके पिता का नाम राम लखन सिंह दिखाया गया और अभी विकिपीडिया में आप देखिए तो राम लखन सिंह वैद्य भी दिखाया जा रहा है"- अनामिका पासवान, बीजेपी नेता

'ललन सिंह ने भी गलत जानकारी दी': बीजेपी प्रवक्ता संतोष पाठक ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर भी गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जेडीयू अध्यक्ष ने जब वर्ष 2004 में चुनाव लड़ा था तो उनके पिता का नाम कुछ और था और वर्ष 2009 में जब वह लोकसभा चुनाव लड़ रहे थे, तब उनके पिता का ही नाम बदल गया. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जेडीयू के लोग किस-किस तरह के कला को जानते हैं कि उम्र के साथ-साथ अपने पिता का नाम भी बदलने से परहेज नहीं करते हैं.

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने क्या कहा था?: दरअसल, जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने पिछले दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया था कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की डी.लिट की डिग्री फर्जी है. उन्होंने कहा, 'यूएसएस का कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी लिखा है. ये कौन सा नया विश्वविद्यालय आ गया है. इसमें ये नहीं लिखा है कि डिग्री तो लिया लेकिन क्या आया आपको. मार्कशीट, रोल नंबर कुछ तो होता. यह तो फर्जी यूनिवर्सिटी है.'

Last Updated : Jul 25, 2023, 9:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.