ETV Bharat / state

बिहार स्टेट बार काउंसिल के चुनाव को लेकर मसौढी में हुई वोटिंग, अधिवक्ताओं ने डाले वोट

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 20, 2023, 7:58 PM IST

Bihar Bar Council Election In Masaurhi: बिहार स्टेट बर काउंसिल के चुनाव को लेकर मसौढ़ी व्यवहार न्यायालय में बने हुए मतदान केंद्रों पर सभी अधिवक्ताओं ने वोट डालें. इस दौरान 25 सदस्य को चुनने के लिए अधिवक्ताओं ने बुधवार को मतदान किया.

Bihar Bar Council Election In Masaurhi
Bihar Bar Council Election In Masaurhi

पटना: बिहार राज्य बार काउंसिल के 25 सदस्यों को चुनने के लिए बुधवार को अधिवक्ताओं ने बुधवार को मतदान किया. चुनाव पर नजर रखने के लिए मसौढ़ी व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ताओं ऑब्जर्वर एवं पीठासीन पदाधिकारी के साथ शांतिपूर्वक वोटिंग की गई है. जिसमें मसौढी के तकरीबन डेढ़ सौ अधिवक्ता ने अपना मतदान मत का प्रयोग किया.

अधिवक्ताओं ने मतदान किया: मिली जानकारी के अनुसार, बिहार स्टेट बर काउंसिल के चुनाव को लेकर मसौढ़ी व्यवहार न्यायालय में बने मतदान केंद्रोे पर सभी अधिवक्ताओं ने बुधवार को वोट डालें. इस दौरान 25 सदस्य को चुनने के लिए अधिवक्ताओं ने मतदान किया. मतों की गिनती 27 दिसंबर को बार काउंसिल में होगी. बता दें कि चुनाव पर नजर रखने के लिए पीठासीन पदाधिकारी मसौढ़ी के अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष को बनाया गया था. इसके साथ ही आधे दर्जन वकीलों को ऑब्जर्वर बनाया गया था.

बिहार में 158 मतदान केंद्र बनाए गए: गौरतलब हो कि बिहार राज्य बार काउंसिल के 25 सदस्यों को चुनने के लिए पूरे बिहार में 158 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिसमें एक केंद्र मसौढी के व्यवहार न्यायालय को भी बनाए गया था. जहां सभी अधिवक्ताओं ने बारी-बारी से अपना मत का प्रयोग किया. इस दौरान कुल 157 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं, जिसको लेकर सभी अधिवक्ता अपना-अपना मत का प्रयोग कर रहे हैं.

इन सदस्यों की प्रतिष्ठा दाव पर: इस चुनाव में बार काउंसिल आफ इंडिया के अध्यक्ष मदन कुमार मिश्रा, बिहार काउंसिल के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा ,पटना हाई कोर्ट के वरीय अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा, रंजन कुमार झा, धर्मनाथ प्रसाद यादव, मोहम्मद सादुल्लाह ,प्रेमनाथ ओझा ,प्रेम कुमार झा आदि अनेक वर्तमान सदस्यों की प्रतिष्ठा दाव पर लगी हुई है.

"बिहार राज्य बार काउंसिल के 25 सदस्यों को चुनने के लिए पूरे बिहार में 158 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिसमें एक केंद्र मसौढी के व्यवहार न्यायालय को भी बनाए गया था. जहां सभी अधिवक्ताओं ने बारी-बारी से अपना मत का प्रयोग किया." - अरविंद कुमार सिंह, पिठासिन पदाधिकारी, बिहार स्टेट बर काउंसिल

इसे भी पढ़े- Patna High Court: बार काउंसिल चुनाव को लेकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने की बढ़ी तिथि, इतने तारीख तक जमा करें फार्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.