ETV Bharat / state

बिहार बी.एड प्रवेश परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी, ओवरऑल टॉपर बने जयशंकर कुमार

author img

By

Published : Jul 19, 2022, 6:51 PM IST

बिहार में बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए राज्य के 11 शहरों में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था. मूल्यांकन के बाद मेरिट लिस्ट की घोषणा (BEd Admission Result) कर दी गयी है. परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को राज्य के सरकारी और निजी बीएड कालेजों (BEd Colleges in Bihar) में दाखिला मिलेगा. पढ़ें पूरी खबर..

BEd Admission Result
BEd Admission Result

दरभंगा : बिहार बी.एड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया गया (Bihar B Ed CET Result) है. इसमें बिहार में ओवरऑल टॉपर जयशंकर कुमार (97 अंक) बने हैं. जयशंकर समस्तीपुर के महथी के रहने वाले हैं. जबकि लड़कियों के वर्ग में रूपाली कुमारी पहले स्थान (93 अंक) पर आई हैं. रूपाली मधेपुरा की रहने वाली हैं. वहीं, शिक्षाशास्त्री में दीपक पटेल ने टॉप किया है. ललित नारायण मिथिला विवि के कुलपति प्रो. एसपी सिंह ने सभी टॉपरों को फोन कर बधाई दी. यह परीक्षा 6 जुलाई को राज्यभर के विवि मुख्यालय वाले शहरों में हुई थी.

ये भी पढ़ें - बिहार में 325 केंद्रों पर बीएड प्रवेश परीक्षा संपन्न, 1 लाख 80 हजार परीक्षार्थी हुए शामिल

जितनी सीटें उससे 4 गुणा ज्यादा अभ्यर्थी हुए सफल : विश्वविद्यालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार इस प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 191649 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इनमें से 168382 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. कुल 147525 अभ्यर्थी परीक्षा में सफल घोषित किए गए हैं. कुल मिलाकर 87.61 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. जबकि राज्य में बी.एड की सीटें 33 हजार से ज्यादा हैं.

पुरुषों ने मारी बाजी : 82372 पुरुष परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमें से 78258 उत्तीर्ण हुए हैं. यानी उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या 95.01 प्रतिशत रही. वहीं दूसरी ओर 86009 महिला परीक्षार्थी शामिल हुईं थीं. इसमें से 69266 सफल रही. कुल 80.53 प्रतिशत छात्राओं ने सफलता हासिल की. उभय लिंग वाला इकलौता अभ्यर्थी भी सफल रहा.

जल्द होगी ऑनलाइन काउंसलिंग : ललित नारायण मिथिला विवि के कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जल्द ही काउंसलिंग की तिथि घोषित की जाएगी. उन्होंने कहा कि काउंसलिंग ऑनलाइन होगी. किसी भी अभ्यर्थी को किसी सेंटर पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. कुलपति ने लगातार तीसरे साल ललित नारायण मिथिला विवि को बी.एड प्रवेश परीक्षा के आयोजन की जिम्मेवारी देने के लिए राज्यपाल सह कुलाधिपति को धन्यवाद दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.