Tamil Nadu Violence:  'तमिलनाडु में 12 बिहारी मजदूरों की हत्या', नेता प्रतिपक्ष के सवाल पर बोले तेजस्वी- 'केंद्र से जांच करा लीजिए'

author img

By

Published : Mar 3, 2023, 1:40 PM IST

Updated : Mar 3, 2023, 2:08 PM IST

Etv Bharat

बिहार विधानसभा में कार्रवाई शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों से मारपीट का मुद्दा उठाया. इस दौरान नीतीश और तेजस्वी के बीच नोंकझोंक भी शुरू हो गई. विजय सिन्हा ने आरोप लगाया कि डिप्टी सीएम स्पेशल केक काटकर तमिलनाडु से लौट आते हैं और अपने बिहार के गरीब मजदूरों को मुसीबत में छोड़ आते हैं. विजय सिन्हा ने सदन में बताया कि वहां पर 12 प्रवासी मजदूरों की हत्या हो चुकी है. उन्होंने

विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

पटना: बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा होने लगा. बीजेपी ने तमिलनाडु में प्रवासी बिहारी मजदूरों के मुद्दे पर सरकार को घेरा और इसपर दावा किया किया वहां पर 12 मजदूरों के मौत की खबर मिल रही है. जिन परिवारों के लोगों की हत्या हुई उनके लिए सरकार मुआवजे का इंतजाम करे. उन्होंने मांग करते हुए सदन के पटल पर रखा कि एक जांच टीम बनाकर तमिलनाडु भेजी जाए. ताकि वहां बिहारी प्रवासी मजदूरों को सफलता पूर्वक निकाला जा सके.

ये भी पढ़ें- Bihar Budget Session: तेजस्वी यादव और नेता प्रतिपक्ष के बीच नोंकझोंक, बीजेपी ने किया वाक आउट

'12 मजदूरों की हुई है हत्या' : नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि तमिलनाडु में दर्जनों प्रवासी बिहारी मजदूरों को खींच-खींच कर मारा जा रहा है. अब तक 12 लोगों की हत्या की जा चुकी है. सदन में उपमुख्यमंत्री ने गलत बयान दिया है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव स्पेशल प्लेन में तमिलनाडु जाकर केक खाकर लौट आते हैं. उनके मुंह में शब्द नहीं थे कि बिहार के गरीब मजदूरों के लिए दो शब्द कहें. तमिलनाडु के डीजीपी झूठ बोल रहे हैं. हमारी सरकार से मांग है कि मारे गए लोगों के परिवार को बिहार सरकार मुआवजा दे और तमिलनाडु में फंसे मजदूरों को सकुशल घर लेकर आए.

जांच टीम बनाने की रखी है मांग: विजय सिन्हा ने चंदन नाम के एक लड़के का हवाला देते हुए कहा कि उनके पास गुरुवार की रात 9 बजे फोन आया. वो कह रहा है कि वो वहां पर फैमिली के साथ 12 अन्य लोगों के संग फंसे हुए हैं. बाहर निकलते हैं तो लोग मारता है. मेरी मदद कीजिए. इस बातचीत का उन्होंने रिकॉर्ड होने का भी दावा किया. विजय सिन्हा ने कहा कि जब इस मुद्दे को मैने सदन के पटल पर रखा तो उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एक गुंडे की भाषा बोलने लगे.

''बिहार के मजदूरों के साथ तमिलनाडु में जिस तरह से पिटाई करके वहां के लोग हत्या कर रहे हैं, एक दो नहीं बल्कि दर्जनों लोगों की हत्याएं हो रही हैं. मेरे क्षेत्र का एक लड़का चंदन है जो कि डुमरी गांव का रहने वाला है. उसने मुझे फोन किया और वहां की स्थिति को बताया. मुझसे रोकर सबकुछ बोलने लगा. कहने लगा बचा लीजिए सर. फैक्ट्री से भी कहा जा रहा है कि जल्दी से तुम लोग निकल जाओ. फैक्ट्री में भी सुरक्षा नहीं दिया जा रहा है. कह रहा है कि स्टेशन पर जाएंगे तो वहां पीटे जाएंगे. बस से जाएंगे तो वहां भी खींच -खींच कर मारा जा रहा है. हमारी जिंदगी को बचा लीजिए.'' - विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

'गुंडा की भाषा बोल रहे तेजस्वी': ये स्पेशल विमान से तमिलनाडु के सीएम स्टालिन के बर्थडे में केक काटने जाते हैं. वहां पर भ्रष्टाचारियों की जमात में बैठकर अपनी राजनीति चमका रहे हैं. हमारे बिहार का श्रमिक पीट-पीटकर मारा जा रहा है. इनके मुंह से आवाज नहीं निकलती है. हमने मांग किया कि स्पेशल टीम वहां पर भेजें और जांच कराएं. वहां फंसे बिहार के मजदूरों को बिहार लेकर आइए.

''तेजस्वी मुझे कहने लगे हैं कि ज्यादा व्याकुल मत होइए. उपमुख्यमंत्री एक गुंडा की भाषा बोलने लगे हैं. बिहार विधानसभा गुंडे की भाषा से नहीं चलेगा. ये लोकतंत्र का मंदिर है. अध्यक्ष का व्यवहार नेता प्रतिपक्ष को न बोलने देना ये लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है.''- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

Last Updated :Mar 3, 2023, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.