ETV Bharat / state

मसौढ़ी: कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट, सभी पंचायतों में कोविड जांच की तैयारी

author img

By

Published : Nov 25, 2020, 8:55 AM IST

Updated : Dec 15, 2020, 9:34 PM IST

बिहार में कोरोना को लेकर एक बार फिर से प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. मसौढ़ी में मास्क चेकिंग अभियान के बाद अब सभी पंचायतों में जांच की प्रक्रिया पर जोर दिया जा रहा है.

मसौढ़ी
मसौढी के अठारह पंचायतों में कोविड जांच प्लानिंग

मसौढ़ी: वैश्विक महामारी कोरोना का प्रसार एक बार फिर बढ़ने लगा है. देश में कोरोना के हालात बिगड़ने के बाद बिहार में भी प्रशासन अलर्ट मोड में आ गई है. राज्य सरकार के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में भी गतिविधि बढ़ा दी गई है और कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दिया गया है. करोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो चुका है और लगातार मसौढ़ी में कोविड जांच और जागरुकता को लेकर एक्शन में हैं.

'कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए मसौढ़ी में सभी पंचायतों के मुखिया संघ की बैठक की गई. बैठक में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक गतिविधि पर काम शुरू करने का निर्देश दिया गया है. सभी मुखिया को अपने-अपने पंचायतों के गांव में सामुदायिक भवन या सरकारी जगहों पर गांव के लोगों का मेडिकल जांच कराने के लिए चर्चा की गई और सभी मुखिया से राय विमर्श कर एक रूप रेखा तैयार कर कोविड मेडिकल जांच की तैयारी शुरू करने को कहा गया है -'डॉ रामानुज सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी'

मसौढ़ी के अठारह पंचायतों में कोविड जांच प्लानिंग

बहरहाल आपको बता दें कि मसौढ़ी में 18 पंचायत हैं. जो सभी 18 पंचायत के सभी मुखिया को अपने अपने गांव में कोविड को लेकर जागरुकता कार्यक्रम चलाना है और स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड मेडिकल जांच के तहत 4 मेडिकल टीम का गठन किया गया है. जो प्रत्येक पंचायत में रोजाना 4 मेडिकल टीम विभिन्न गांव में जाएगी और वहां पर लोगों का कोविड टेस्ट करेगी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोविड-19 के कुल 9,221,998 केस हैं. इनमें 25,007 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 8,641,404 मरीज ठीक हो चुके हैं. हालांकि, अब तक कुल 134,743 कोविड मरीजों की जान चली गई है.

Last Updated : Dec 15, 2020, 9:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.