ETV Bharat / state

क्या रिलेशनशिप में हैं पवन सिंह? इमोशनल पोस्ट लिखकर पत्नी ने कहा- 'तू किसी और का है...'

author img

By

Published : Dec 22, 2022, 12:04 PM IST

भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह (Bhojpuri Actor Pawan Singh) दर्शकों के दिलों पर भले ही राज करते हों, लेकिन विवाद है कि उनका पीछा छोड़ने का नाम ही नहीं लेता है. पवन सिंह अपनी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक मांग कर विवादों में घिर गए हैं. एक बार फिर उनकी पत्नी ने एक पोस्ट के जरिए उन पर निशाना साधा है.

पवन सिंह की वाइफ की इमोशनल पोस्ट
पवन सिंह की वाइफ की इमोशनल पोस्ट

पटनाः भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह इन दिनों अपनी वाइफ ज्योति सिंह (Pawan Singh wife Jyoti Singh) से तलाक मामले को लेकर विवाद में घिरे हुए हैं. इसकी वजह से उन्हें अपने करियर में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में निर्माता अभय सिन्हा ने लंदन के प्रोजेक्ट्स से उन्हें बाहर कर दिया था. इन सब के बीच उनकी दूसरी पत्नी ज्योति ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट (Jyoti Singh Emotional Post) शेयर किया है. जिसमें उन्होंने इनडायरेक्टली पवन के किसी के साथ रिलेशन में होने की बात कही है, हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं बताया. लेकिन जिस तरह की पोस्ट ज्योति ने की है, उनके फैंस उन्हें भर-भरकर सलाह दे रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः आरा कोर्ट में बोले पवन सिंह- तलाक चाहिए, ज्योति के साथ नहीं रहना

'तेरी फिक्र करूंगी पर जिक्र नहीं करूंगी'- पावरस्टार की वाइफ अपने लेटेस्ट पोस्ट (Jyoti Singh latest post) के जरिए लोगों की काफी सिमपेथी हासिल कर रही हैं. उन्होंने लिखा है- 'तेरी फिक्र करूंगी पर जिक्र नहीं करूंगी, तुझे याद करूंगी पर जुबां पर तेरा नाम ना लाऊंगी.''तू बेवफा है ये सब जानते हैं पर तुझे खुद बेवफा कह तुझे बदनाम ना करूंगी, तू है किसी और का ये दिल जानता है पर दिल को तसल्ली देकर तेरे हर ख्याल से खुद को आजाद करूंगी.'

पवन सिंह वाइफ ज्योति सिंह
पवन सिंह वाइफ ज्योति सिंह

पोस्ट पर लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन्स: पवन की वाइफ ज्योति ने इस पोस्ट से पावरस्टार पर बिना नाम लिए किसी के साथ रिलेशनशिप होने का आरोप लगाया हैं. हालांकि, ज्योति ने ये खुलासा नहीं किया है कि पवन रिलेशनशिप में अगर हैं तो किसके साथ हैं. ज्योति की पोस्ट पर लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन्स आए हैं. एक यूजर ने लिखा है- 'अकेले रहना इतना मुश्किल नहीं है मगर किसी का साथ होके भी Alone महसूस करना सबसे मुश्किल है'. वहीं दूसरे ने लिखा, 'पवन भइया से आप पैसा मत मांगिए उनके साथ रहिए'.

पवन सिंह वाइफ ज्योति सिंह के साथ
पवन सिंह वाइफ ज्योति के साथ

अक्षरा ने भी लगाए थे गंभीर आरोप : आपको बता दें कि पवन सिंह की यह दूसरी शादी है, इससे पहले पवन सिंह की पहली पत्नी नीलम ने सुसाइड कर लिया था. तब भी पवन सिंह के पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सवाल खड़े हुए थे. हालांक पहली पत्नी की मौत के बाद पवन सिंह के अकेलेपन के समय अक्षरा सिंह का सहारा मिला. दोनों ने कई बार सार्वजनिक मंच से अपने रिश्ते को कबूल भी किया लेकिन अचानक ही दोनों के रिश्ते में खटास आ गई. इसके बाद पवन सिंह ने दूसरी शादी कर ली थी. जिसके बाद अक्षरा ने उनसे अपना रिश्ता तोड़ लिया. इतना ही नहीं उन्होंने पवन सिंह पर मारपीट करने और जाने से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे.

पत्नी ने भी लगाए हैं कई आरोपः अब दूसरी पत्नी से भी तलाक के लिए कोर्ट में केस चल रहा है, दूसरी पत्नी ज्योति ने भी पवन पर गर्भपात कराने से लेकर सुसाइड के लिए उकसाने तक के कई गंभीर आरोप पवन और उनके घर वालों पर लगाए हैं. हालांकि, पवन के फैंस आज भी चाहते हैं कि इनका तलाक ना हो, ज्योति की नई पोस्ट पर भी कमेंट करते हुए लोगों ने उन्हें पवन के साथ रहने की सलाह दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.