ETV Bharat / state

काजल राघवानी के इश्क में पवन ने बहाए आंसू, दिल को छू जाने वाला 'अखियां से बदरा' आप ने सुना क्या?

author img

By

Published : Oct 17, 2022, 2:43 PM IST

Updated : Oct 17, 2022, 3:03 PM IST

काजल राघवानी (Bhojpuri Actress Kajal Raghwani) और पवन सिंह का दिल को छू लेने वाला है एक नया भोजपुरी गाना रिलीज हुआ है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 27 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिल रहे हैं.

पवन सिंह
पवन सिंह

भोजपुरी सिनेमा के पावर एक्टर और सिंगर पवन सिंह (Bhojpuri Actor Pawan Singh) इन दिनों एक से बढ़ेकर एक गाने रिलीज हो रहा हैं. अब उनकी फिल्म ‘धर्मा’ एक नया गाना ‘अखियां से बदरा के’ (Akhiyan Se Badra Ke) रिलीज किया गया है, जो कि बेहद ही दिलकश है. इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे है और ये गाना दिल को छू जाने वाला है. इनका ये वीडियो भी यूट्यूब पर आते ही छा गया है. इस गाने के वीडियो को भी एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं साथ 27 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह और एक्ट्रेस अंजना सिंह की फोटो वायरल, फैंस भर रहे हैं ठंडी आह

दिल को छू रहे हैं पवन के गानेः भोजपुरी गाना ‘अखियां से बदरा के’ (Akhiyan Se Badra Ke) का वीडियो डीआरजे रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्टर अपनी को-एक्ट्रेस काजल राघवानी के प्यार में नजर आ रहे हैं और वो तड़प रहे हैं. प्यार में तड़प रहे पवन आंखों से आंसू भी बहा रहे हैं. इसमें दोनों की लव कैमिस्ट्री काफी पसंद की जा रही है. गाने के बोल बेहद ही प्यारे हैं और ये सीधे दिल को छू रहे हैं.

काजल राघवानी और पवन सिंह
काजल राघवानी और पवन सिंह

गाने का लिरिक्स प्रेम सागर सिंह का हैः गाना ‘अखियां से बदरा के’ को पवन सिंह ने अपनी बेहतरीन आवाज से सजाया है. उनकी दर्द भरी आवाज में ये बेहद ही प्यारा लग रहा है. गाने पवन और काजल राघावानी पर फिल्माया गया है. इसके लिरिक्स प्रेम सागर सिंह ने लिखे हैं और म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है. प्रोड्यूसर राज जैसवाल हैं. गौरतलब है कि फिल्म ‘धर्मा’ को दुर्गा पूजा के मौके पर रिलीज किया गया था. इसे दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिला था.

पावर एक्टर पवन सिंह
पावर एक्टर पवन सिंह

यूट्यूब पर छाया गानाः आपको बता दें काजल और पवन का इससे पहले फिल्म ‘धर्मा’ से कई गाने रिलीज किए जा चुके हैं. इसमें ‘चिमनी के आगी’ और ‘दिल के दरिया में’ जैसे गाने शामिल हैं. इन दोनों ही गानों में इनके बीच कमाल की लव कैमिस्ट्री देखी गई थी, जिसमें इनका प्यार परवान चढ़ते देखा जा सकता है. अब उनकी इसी फिल्म ‘धर्मा’ का एक और गाने यूट्यूब पर छाया हुआ है.

Last Updated : Oct 17, 2022, 3:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.