ETV Bharat / state

Clat Result 2021: भागलपुर की गरिमा बंका बिहार की टॉपर, देश में 9वां स्थान

author img

By

Published : Jul 30, 2021, 10:33 AM IST

कॉमन लॉ एडमिशन की परीक्षा-2021 (क्लैट) में भागलपुर की गरिमा बंका ने बिहार से टॉप किया है. गरिमा ने देशभर में नौवां स्थान प्राप्त किया है.

क्लैट
क्लैट

पटना: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (National Law University) में नामांकन के लिए होने वाले कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यानी कि क्लैट-2021 का रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया गया है. इसमें पंजाब के मनहर बंसल ने देश में टॉप किया है. वहीं बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) जिले की गरिमा बंका ने स्टेट टॉप किया है. गरिमा ने देशभर में नौवां स्थान प्राप्त किया है.

ये भी पढ़ें: BPSC Exam: Excise Inspector ने टॉप 10 में बनाई जगह, मिला DSP का पोस्ट

गरिमा मूल रूप से भागलपुर के खरमनचक की रहने वाली हैं. कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट में गरिमा को 113.25 अंक मिले हैं. बिहार के दूसरे टॉपर बेतिया के अरुणोदय हैं. वहीं ऑल थर्ड टॉपर खगड़िया के मयंक हैं. क्लैट ने अपने परिणाम के साथ ही फर्स्ट मेरिट लिस्ट और फर्स्ट काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें: BPSC Toppers: विद्यासागर की कामयाबी का मूलमंत्र- 'सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं होता'

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2021 का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है. रिजल्ट जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट clatconsortiumofnlu.ac.in पर जाकर देख सकते हैं.

शुक्रवार 30 जुलाई से शुरू हो रहे फर्स्ट मेरिट लिस्ट ऑफ फर्स्ट काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया दोपहर 12:00 बजे तक चलेगी. जिसमें काउंसलिंग फीस के रूप में विद्यार्थियों को 50,000 रुपये जमा करना होगा. इसकी पहली कट ऑफ लिस्ट 1 अगस्त को जारी की जाएगी.

सीट को स्वीकार्य लॉक करने के साथ-साथ विद्यार्थियों को अपने संबंधित डॉक्यूमेंट भी अपलोड करने होंगे. इसके बाद क्लैट की दूसरी सूची 9 अगस्त और तीसरी सूची 13 अगस्त को जारी होगी. बता दें कि क्लैट में सफल 2200 अभ्यर्थियों को देशभर की विभिन्न नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में नामांकन का मौका मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.