ETV Bharat / state

अनंत सिंह को बेऊर जेल से बाढ़ ले गयी पुलिस, 2 दिनों तक उगलवाएगी राज

author img

By

Published : Aug 30, 2019, 1:36 PM IST

एके-47 केस में बाहुबली विधायक अनंत सिंह को पुलिस ने दो दिन की रिमांड पर ली है. मोकामा विधायक को बेऊर जेल से पुलिस बाढ़ ले गई है. जहां उनसे इस केस के संदर्भ में पुलिस कई राज उगलवा सकती है.

अनंत सिंह को बाढ़ ले जाती पुलिस

पटना : मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को पुलिस रिमांड पर लेकर चली गयी है. बेऊर जेल से भारी सुरक्षा के बीच अनंत सिंह को ले जाया गया. एके 47 मिलने के मामले में अनंत सिंह से बाढ़ में दो दिनों तक पूछताछ होगी.

दरअसल, कल ही अनंत सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के मामले में बाढ़ व्यवहार न्यायालय ने अपना फैसला सुनाया था. उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने का अदालत ने निर्देश दिया था. पुलिस ने अनंत सिंह को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी.

विधायक अनंत सिंह को बेऊर जेल से बाढ़ ले जाती पुलिस

अनंत सिंह घर से एके-47 और हैंड ग्रेनेड की बरामदगी मामले में बुधवार को कोर्ट में सुनवाई हुई. दंडाधिकारी कुमार माधवेंद्र ने दोनों पक्षों के वकीलों की दलील सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. अनंत सिंह के वकील ने कोर्ट में कहा कि वीडियोग्राफी के साथ और एक वकील के सामने अनंत सिंह से पूछताछ हो. कुछ घंटों पर उनका मेडिकल जांच भी कराई जाए. इसकी उन्होंने कोर्ट में आग्रह की थी.

अनंत सिंह पर इन धाराओं में केस
अनंत सिंह पर यूएपीए एक्ट की धारा-13, विस्फोटक अधिनियम और आईपीसी की धारा 414, 120 बी के तहत बाढ़ थाने में केस दर्ज किया गया. इसी को लेकर केस की जांच अधिकारी बाढ़ की एडिशनल एसपी लिपि सिंह ने तीन दिनों की रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी है.

anant singh in beour jail
बेऊर जेल से बाहर निकलते अनंत सिंह

क्या है पूरा मामला ?
बिहार के मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह ने शुक्रवार को दिल्ली के साकेत कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था. दरअसल उनको पिछले कई दिनों से बिहार पुलिस तलाश कर रही थी. उनके घर से बम और एके 47 राइफल मिली है. इसके बाद बिहार पुलिस तलाश कर रही थी. लेकिन वह लगातार वीडियो जारी कर रहे थे, जिसमें वो बता रहे थे कि वो समर्पण करेंगे.
कोर्ट में सरेंडर करने के बाद अनंत सिंह को तिहाड़ जेल भेज दिया गया था. इसके बाद बिहार पुलिस की टीम दिल्ली पहुंची. बिहार पुलिस की टीम 25 अगस्त को अनंत सिंह को दिल्ली से पटना वापस लाई. 25 अगस्त को बाढ़ की अदालत ने मोकामा के विधायक को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. वो बेउर जेल में बंद थे.

  • जमुई: पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह पर भड़के मंत्री नीरज कुमार, कहा- वो बेचैन आत्मा हैं@BJP4India #BiharNews

    https://t.co/5Lvmkh06l2

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Intro:पटना पुलिस को दोनों मामलों में बड़ी सफलता हाथ लगी है और इन दोनों मामलों में कुल छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है दरअसल 28 जून को राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित गौरैया स्थान स्थित एलआईसी एजेंट और शिक्षिका के घर में घुसे बदमाशों ने शिक्षिका और उनकी तीनों बेटियों के हाथ पैर बांधकर घर में घुसकर लूटपाट की थी और इस मामले में शामिल दो लुटेरों को पटना पुलिस की टीम ने बेतिया जिला के नवलपुर इलाके से गिरफ्तार किया है , गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर इस कांड में लूटे गए एक सोने की चेन नालंदा के हरनौत के एक आभूषण दुकान से बरामद किया गया और इसके साथ ही डकैती का माल खरीदने के आरोप में हरनौत बाजार स्थित अमिताभ ज्वेलर्स के स्वर्ण व्यवसाई सुजीत कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है पकड़े गए अपराधियों के पास से एक देशी पिस्टल तीन जिंदा कारतूस के साथ साथ एक सोने का मंगलसूत्र एक सोने की अंगूठी एक सोने का कान का टॉप्स 8 जोड़ी चांदी की पायल 5 जोड़ी चांदी की बिछिया घटना में प्रयुक्त किया गया मोटरसाइकिल एक मोबाइल और एक लूटा गया बैग बरामद किया एसएसपी ने बताया इस मामले में सिलिप तीन अन्य अपराधियों को भी कुछ दिनों पहले जेल भेजा जा चुका है इस मामले में संलिप्त अन्य अपराधियों की तलाश पुलिस तेजी से कर रही है


Body:वहीं दूसरे मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया इस मामले में शामिल लुटेरे प्लास्टिक की पाइप को पिस्तौल नुमा बनाकर लोगों को डरा कर लूटपाट किया करते थे और इस मामले में संलिप्त चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार अपराधी लोगों को समरसेबल प्लांट के साइड दिखाने के बहाने बुलाकर लूटपाट करते थे और 14 जुलाई गोंडा जिला के चंडी थाना अंतर्गत पंकज कुमार नाम के व्यक्ति जिनका पटना के राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित खेमनीचक में एक ट्यूबवेल का प्लांट है उनके द्वारा पटना पुलिस को यह जानकारी दी गई कि ट्यूबवेल प्लांट दिखाने के नाम पर चार अज्ञात अपराधियों ने इन्हें अपनी गाड़ी पर बैठाया और रूपसपुर थाना क्षेत्र में ले जाकर पिस्तौल के बल पर इनके पॉकेट में रखे 10 हजार निकाल लिए और हथियार का भय दिखाकर एटीएम के खाते से 53 हजार की भी निकासी कर ली ...


Conclusion:पंकज ने इस मामले की जानकारी पटना पुलिस को दी मामला संज्ञान में आते हैं रूपसपुर थाने की टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान के तरीके से अनुसंधान करते हुए इस घटना में संलिप्त कुल चाल अपराधियों को गिरफ्तार किया तथा घटना में उपयोग किए गए स्कॉर्पियो मोबाइल आदि को बरामद कर लिया, गिरफ्तारी के बाद यह बात सामने आई कि गिरफ्तार अपराधियों द्वारा गिरोह संचालित कर ऐसे व्यापारियों को चिन्हित कर उन्हें मोबाइल पर कॉल कर समरसेबल प्लांट लगाने हेतु साइट दिखाने का बहाना बनाकर बुलाया जाता है तथा उन्हें अपनी गाड़ी में बैठाकर सुनसान क्षेत्र में ले जाकर उनके साथ लूटपाट की जाती है इसी मामले में संलिप्त अपराधियों को पटना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया एसएसपी ने बताया इस गिरोह में शामिल अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी जारी है


गिरफ्तार अपराधियों के पास एक ऐसा औजार मिला जिसे गिरोह के लोग अग्नि अस्त्र के रूप में उपयोग करते थे लोगों को प्लास्टिक के पाइप नुमा पिस्तौल के सहारे डराकर गाड़ी में बैठा कर ले गिरोह के लोग लूटपाट किया करता था ।।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.