ETV Bharat / state

Diwali 2021: दीपावली पर केले के पौधे की मांग बढ़ी, 50 से 200 रुपए कीमत

author img

By

Published : Nov 4, 2021, 3:11 PM IST

selling of banana plants
selling of banana plants

आज दीपावली का त्योहार बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है. हर साल हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक अमावस्या तिथि पर दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. घर और दुकान को सजाने के लिए केले के पौधे की मांग बढ़ी है. पढ़ें पूरी खबर..

पटनाः आज दीपों का त्योहार दीपावली (Diwali 2021) है. आम हो या खास अपने घरों और प्रतिष्ठानों को आकर्षक रूप से सजाने में जुटे हुए हैं. राजधानी पटना में धार्मिक रूप से पवित्र और आकर्षक दिखने वाले केले के पौधे की मांग बढ़ी हुई है. लगभग हर चौक-चौराहे पर केले के पौधे की बिक्री हो रही है.

इन्हें भी पढ़ें- गांधी मैदान ब्लास्ट: बेउर जेल की 'काल कोठरी' में गए फांसी की सजा पाए चारों कैदी, सदमे में खाना पानी छोड़ा

पटना के आर ब्लॉक चौराहे पर केले के पौधे बेचने के लिए कई लोग पहुंचे हैं. इनमें दियारा क्षेत्र से आये गगन राय का कहना है कि हम लोग आज सुबह केला का पौधा लाए हैं. 50 से 100 रुपये में एक पौधा बेच रहे हैं. गगन ने कहा इस साल केले के पौधे की ज्यादा बिक्री हुई है. वहीं हाजीपुर से आए सुरेंद्र राय का कहना है कि हम केला के पौधा लेकर यहां पर पहुंचे हैं. 100 से 200 रुपये तक हमारा केला का पौधा बिक रहा है.

देखें वीडियो..

सुरेंद्र ने आगे कहा कि आज के दिन लोग सजावट के लिए इसका उपयोग करते हैं. केला का पौधा पवित्र भी माना जाता है और उसका पूजन भी होता है. इसीलिए लोग आज उसको खरीदते हैं.वहीं केला का पौधा खरीद कर ले जा रहे पटना के सगुना मोर निवासी चंदन कुशवाहा का कहना है कि आज केले का पौधा ले जा रहे हैं. घर और दुकान में लगाएंगे. केले का पौधा पवित्र माना जाता है, इसीलिए लोग आज के दिन सजावट में इसे शामिल करते हैं.

इन्हें भी पढ़ें- गांधी मैदान बम धमाका: 'मोदी जी इंसाफ तो मिला, लेकिन सरकारी नौकरी देने का आपका वादा कब पूरा होगा'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.