ETV Bharat / state

B-Hub in Patna: मौर्य कॉम्पलेक्स में B-Hub का उद्घाटन, CM नीतीश कुमार ने किया शुभारंभ

author img

By

Published : Feb 8, 2023, 11:40 AM IST

Updated : Feb 8, 2023, 1:48 PM IST

राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने आज बी-हब का उद्घाटन किया. बिहार स्टार्टअप नीति 2022 के तहत इसे पटना के मौर्य लोक कंपलेक्स में बनाया गया है. उद्योग विभाग ने स्टार्टअप नीति के तहत ही स्टार्टअप शुरू करने वालों के लिए ये पहल की है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटना में बी हब का उद्घाटन
पटना में बी हब का उद्घाटन

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बिहार स्टार्टअप नीति 2022 (Bihar Startup Policy 2022) के तहत पटना के मौर्य लोक कंपलेक्स में बी-हब का उद्घाटन किया. बिहार स्टार्टअप नीति के तहत उद्योग विभाग की तरफ से कई तरह की सुविधाएं नए स्टार्टअप शुरू करने वालों को प्रदान की जा रही है. उद्योग विभाग की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं में स्टार्टअप इकाई के लिए 10 लाख का सीड फंड, एंजेल समुह निवेश पर 50 लाख तक का मैचिंग लोन, रियायती दर पर को- वर्किंग स्पेस, फैसिलिटेशन सेंटर, एक्सीलरेशन कार्यक्रम में भागीदारी के लिए 3 लाख तक का अनुदान शामिल है.

पढ़ें-Nitish Cabinet Meeting: आज होगी बिहार कैबिनेट की बैठक, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लगेगी मुहर


स्टार्टअप नीति के तहत बी-हब: बिहार सरकार के उद्योग विभाग ने स्टार्टअप नीति के तहत ही मौर्या लोक कांपलेक्स में स्टार्टअप शुरू करने वालों को जगह दी है. इस मौके पर मुख्यमंत्री आज मौर्या लोक कांपलेक्स में इसका उद्घाटन किया. इसे बी-हब का नाम दिया गया है, उद्घाटन कार्यक्रम में उद्योग मंत्री समीर महासेठ और विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे. काफी समय से इसके उद्घाटन के लिए इंतजार हो रहा है. मुख्यमंत्री इन दिनों समाधान यात्रा पर हैं और समाधान यात्रा के बीच में ही यह कार्यक्रम हो रहा है.


पांचवी मंजिल पर बना B-Hub: मौर्या कांपलेक्स के ए ब्लॉक में पांचवी मंजिल पर B-Hub यानी बिजनेस हब का निर्माण उद्योग विभाग ने करवाया है. चंद्रगुप्त इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट संस्थान (सीआईएमपी) बिजनेस इनक्यूबेशन एंड इनोवेशन फाउंडेशन द्वारा यह प्रबंधित है. 13800 वर्ग फुट में इसे तैयार किया गया है . यहां हेल्थ, वेस्ट मैनेजमेंट, ट्रैवल एंड टूर मैनेजमेंट, नेचुरल प्रोडक्ट्स और फाइनेंस से जुड़े हुए स्टार्टअप को जगह दी गई है. यहां 2 जनवरी से यह काम भी कर रहा है लेकिन अब मुख्यमंत्री विधिवत रूप से आज इसका उद्घाटन हो गया है.

Last Updated : Feb 8, 2023, 1:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.