ETV Bharat / state

Patna News: स्कूल छोड़ने वाले आटो ड्राइवर ने किया अपहरण, बच्चों की सूझबूझ से पुलिस ने किया बरामद

author img

By

Published : Apr 12, 2023, 8:12 PM IST

पटना में आटो ड्राइवर ने किया अपहरण
पटना में आटो ड्राइवर ने किया अपहरण

स्कूल छोड़ने वाले आटो ड्राइवर ने दो स्कूली बच्चों का अपहरण कर लिया. आटो में बैठाकर शहर से बाहर लेकर भाग रहा था. बच्चों की सूझबूझ से पुलिस ने बिक्रम थानाक्षेत्र के बलियारी गांव से बरामद कर लिया. पुलिस आटो चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना: राजधानी पटना में एक प्राइवेट स्कूल के दो बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया है. बच्चों की सूझबूझ से पुलिस ने दोनों को सकुशल बरामद कर लिया (Two school children recovered in Patna) है. बच्चों का अपहरण स्कूल ले जाने वाले आटो ड्राइवर ने किया था. मामला बिक्रम थाना क्षेत्र के बलियारी गांव का है. जहां पुलिस ने स्कूली बच्चों को अपहरण कर ले कर भाग रहे आटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आटो चालक की पहचान दानापुर कैंट रोड निवासी उदय शंकर प्रसाद यादव का पुत्र अभिषेक उर्फ गोपाल के रूप में हुई है. फिलहाल गिरफ्तार आटो चालक से पुलिस पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें: Loot In Patna: डेढ़ करोड़ की लूट मामले में पुलिस के हाथ खाली, ASP ने कहा- जल्द होगी चालक की गिरफ्तारी

घर नहीं पहुंचाकर इधर उधर घुमा रहे हैं: घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि दोनों बच्चे टेंपो में बैठे हुए थे. चालक पानी पीने के लिए कहीं गया हुआ था, तभी बच्ची ने रोते हुए ग्रामीण का हाथ पकड़ लिया. उसने बताया कि मेरा घर दानापुर सगुना कैंट पर है और आटो के अंकल मुझे स्कूल से छुट्टी होने के बाद इधर-उधर घुमा रहे हैं. उस शख्स ने फौरन इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस हरकत में आई और तुरंत बलियारी गांव पहुंचकर दोनों बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया.

जाम में फंसने की बात कर काट दिया फोन: बच्चे के नाना ने बताया कि मंगलवार को जब स्कूल में छुट्टी हुई तो बच्चे की मां ने आटो चालक को फोन किया. आटो चालक ने जाम में फंसे और थोड़ी देर में आने की बात कही. फिर कुछ देर के बाद ड्राइवर ने फोन बंद कर दिया. जिसके बाद हम सभी लोग स्कूल पहुंचे तो स्कूल के लोगों ने बताया कि आटो चालक ही बच्चों को लेकर गया है. घटना की जानकारी बच्चे की पिता को पिता को दी गई. तभी पुलिस के द्वारा सूचना मिली कि दोनों बच्चे बिक्रम इलाके में पाए गए हैं.

"बिक्रम थानाक्षेत्र के बलियारी गांव से पुलिस ने दो स्कूली बच्चे को बरामद किया है. जो दानापुर के दीघा के संत माइकल स्कूल से आटो चालक लेकर भागा था. फिलहाल इस मामले में आटो चालक को गिरफ्तार किया गया. जिससे पूछताछ की जा रही है. अपहरण का मामला है या कुछ और इसकी भी जांच पुलिस कर रही है. साथ ही दोनों बच्चों को सकुशल परिजनों को सौंप दिया गया है."- अवधेश सरोज, पालीगंज एएसपी

पहले कोई और ड्राइवर लेकर जाता था स्कूल: बच्चों के नाना ने बताया कि आटो चालक कोई और था, लेकिन दो दिनों से यह अभिषेक आटो चालक बच्चों को लेकर स्कूल जाता था. मंगलवार को जब समय से बच्चे घर नहीं आये तो हमलोग परेशान हो गये. स्कूल भी जाकर पता लगाया तो बताया गया कि आटो में बैठकर गये हैं. तभी बिक्रम थाने से फोन आया कि दो बच्चे बिक्रम इलाके से बरामद किया है.

"मामला अपहरण का है या नहीं यह अभी तक स्पष्ट नहीं है, फिलहाल गिरफ्तार आटो चालक से पूछताछ की जा रही है. जल्द मामले का खुलासा कर लिया जाएगा." -धमेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष ,बिक्रम थाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.