ETV Bharat / state

Patna News: सहायक निबंधक समिति के संजय कुमार झा पटना के होटल से हुए लापता

author img

By

Published : Jul 16, 2021, 11:05 PM IST

सहायक निबंधक संजय कुमार झा पटना के एक होटल (Hotel) से लापता हो गए हैं. परिजनों ने इस मामले में कोतवाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पढ़ें पूरी खबर...

कोतवाली थाना पटना
कोतवाली थाना पटना

पटना: राजधानी पटना के कोतवाली थाना (Kotwali police station) अंतर्गत उपवन होटल में ठहरे सहायक निबंधक 59 वर्षीय संजय कुमार झा ( Assistant Registrar Sanjay Kumar Jha ) बीते 12 जुलाई से लापता हैं. चार दिनों से लापता संजय कुमार झा के परिजनों ने कोतवाली थाना में उनके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें:Patna News: गांधी मैदान थाने के दारोगा देवेन्द्र यादव ने की आत्महत्या

दरअसल, संजय कुमार झा मुजफ्फरपुर में पदस्थापित हैं. जानकारी के मुताबिक, 12 जुलाई को तकरीबन साढ़े नौ बजे वह होटल में अपना पूरा सामान छोड़कर निकले थे, जो अब तक वापस नहीं आए हैं.

कोतवाली थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत के दौरान पुष्टि किया है कि उनके परिजनों द्वारा लगातार उनसे संपर्क करने की कोशिश की जा रही थी लेकिन उनसे कॉन्टेक्ट नहीं होने की वजह से परिजनों ने कोतवाली थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

मुजफ्फरपुर में पदस्थापित सहायक निबंधक सहयोग समिति के संजय कुमार झा के परिजनों द्वारा दर्ज करवाए गए मामले के बाद कोतवाली थाना पुलिस एक्शन में आ गई है. कोतवाली थाना पुलिस के द्वारा उपवन होटल में उनके परिजन के साथ छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें:लूटपाट के समान के बंटवारे को लेकर आपस में भिड़े लुटेरे, लोगों ने भी कूटा

पुलिस मामले की जांच को लेकर होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. इसके अलावा उनके मोबाइल का सीडीआर भी निकलवाई जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि अंतिम बार उन्होंने किससे बात किया था और वह लगातार किस से कॉन्टेक्ट में रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.