ETV Bharat / state

अनंत सिंह को रिमांड पर लेने के लिए लिपि सिंह ने कोर्ट में दिया आवेदन, बुधवार को होगा फैसला

author img

By

Published : Aug 27, 2019, 8:22 PM IST

मोकामा विधायक अनंत सिंह को रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. बाढ़ एएसपी लिपि सिंह इसके लिए बाढ़ कोर्ट में आवेदन दिया है. बुधवार को इस आवेदन पर कोर्ट अपना फैसला सुनायेगी.

अनंत सिंह कोे रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में आवेदन

बाढ़: मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बाढ़ एएसपी और एके-47 केस की आईओ लिपि सिंह ने अनंत सिंह को रिमांड पर लेने की अर्जी कोर्ट में दायर की है. पुलिस बेऊर जेल में बंद मोकामा विधायक को 3 दिन की रिमांड पर लेना चाहती है. रिमांड की अर्जी पर बुधवार को बाढ़ कोर्ट में बहस होगी.

कुछ भी बोलने से बच रही पुलिस
बाढ़ न्यायालय के एसीजेएम कोर्ट में मंगलवार को बाढ़ एएसपी लिपि सिंह ने रिमांड की अर्जी दी. इस पर बुधवार को फैसला होगा. सरेंडर करने के बाद अनंत सिंह को पुलिस ने बाढ़ कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट ने रविवार को अनंत सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. अनंत सिंह को रिमांड पर लेने की अर्जी को लेकर पुलिस फिलहाल कुछ बोलने से इंकार कर रही है.

ASP LIPI SINGH
बाढ़ एएसपी लिपि सिंह

दस्तावेज को मजबूत कर रही पुलिस
हालांकि यह माना जा रहा है कि कोर्ट में रिमांड अर्जी लगाने से पहले पुलिस सारे दस्तावेज को मजबूत कर ली है. पुलिस विधायक को 3 दिन की रिमांड पर लेना चाहती है. सूत्र बतातें हैं कि वरीय अधिकारी काफी सतर्क हैं. अधिकारी यह नहीं चाहते कि कोर्ट में लगाई गई रिमांड अर्जी कमजोर पड़े, जिससे अनंत सिंह को फायदा मिले. इसीलिए पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है.

पत्नी नीलम देवी ने कहा- विधायक की जान को खतरा
वहीं विधायक अनंत सिंह की पत्नी और मुंगेर से कांग्रेस प्रत्याशी रहीं नीलम देवी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. नीलम देवी के मुताबिक राज्य सरकार के इशारे पर मोकामा विधायक को फंसाया जा रहा है. जब से लोकसभा का चुनाव लड़ा तब से राजनीतिक घराने के लोग विधायक अनंत सिंह के दुश्मन हो गए हैं. नीलम देवी ने कहा कि उनके पति की जान को खतरा है. नीलम देवी ने पूरे मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.

  • बोलीं अनंत सिंह की पत्नी- मेरे पति को बेऊर जेल में मरवा सकती है सरकार
    https://t.co/rmE04MShU0

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अनंत सिंह के घर से बरामद हुई थी AK-47
गौरतलब है कि मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह के घर से एके-47 और हैंडग्रेनेड सहित कई गैर कानूनी सामग्री पुलिस रेड में पकड़ी गई थी. गैरकानूनी हथियार बरामदगी के बाद विधायक और उनके केयर टेकर के खिलाफ बाढ़ थाने में यूएपीए एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था. अनंत सिंह, संशोधित यूएपीए एक्ट के तहत पहले आरोपी हैं. गिरफ्तारी की डर से सरकारी आवास छोड़कर फरार हो गए थे. हालांकि दिल्ली के साकेत कोर्ट में उन्होंने सरेंडर किया था. फिलहाल मोकामा विधायक न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल में बंद हैं.

Intro:


Body:बाढ़ न्यायालय में एसीजेएम कोर्ट में केस की आईओ बाढ़ एएसपी लिपि सिंह ने अनंत सिंह को रिमांड पर लेने की अर्जी दी बुधवार को बहस के बाद होगा फैसला। 3 दिन की रिमांड पर लेना चाहती है पुलिस।

बाढ़ कोर्ट में पेश किए जाने के बाद रविवार को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजे गए मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को रिमांड में लेने के लिए पुलिस आज केस की आईओ लिपि सिंह ने दाखिल कि अर्जी।अनंत सिंह रिमांड अर्जी को लेकर पुलिस फिलहाल कुछ बोलने से इंकार कर रही है। लेकिन यह माना जा रहा है कि कोर्ट में रिमांड अर्जी लगाने से पहले पुलिस सारे दस्तावेज को मजबूत कर ली हैं। पुलिस 3 दिन की रिमांड पर अनंत सिंह को लेना चाहती हैं। पटना के वरीय अधिकारी यह नहीं चाहते हैं कि कोर्ट में लगाई गई रिमांड अर्जी कमजोर पड़े और अनंत सिंह को फायदा मिले। इसीलिए पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.