ETV Bharat / state

'प्रदूषण नियंत्रण की लगातार माॅनिटरिंग होती है.. राज्य भी ध्यान दें', अश्विनी चौबे का बयान

author img

By

Published : Nov 5, 2022, 1:34 PM IST

केंद्रीय वन पर्यावरण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे (Minister Forest and Environment Ashwini Choubey) ने कहा कि राज्य को भी वायु प्रदूषण पर देना चाहिए. केंद्र लगातार प्रदूषण कंट्रोल पर ध्यान रख रही है. इसके लिए अथाॅरिटी भी बनाई गई है, जो इसकी माॅनिटरिंग कर रिपोर्ट देती है. पढ़ें पूरी खबर..

केंद्रीय वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे
केंद्रीय वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे

पटना: बिहार में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर केंद्रीय वन पर्यावरण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के सामने जब अरविंद केजरीवाल के सवाल को रखा गया. इस पर उन्होंने कहा कि पटना में वायु प्रदूषण बढ़ने की बात (Ashwini Choubey statement on air pollution) सामने आई है. सिर्फ बिहार ही नहीं देश में कई राज्य ऐसे हैं जिनमें बढ़ते प्रदूषण को लेकर लगातार केंद्र सरकार और राज्य सरकार चिंता कर रही है. प्रदूषण केंद्र और राज्य दोनों के लिए यह बड़ी चिंता का विषय है. बढ़ते प्रदूषण को लेकर राज्य और केंद्र सरकार के बीच सम्मिलित रूप से इस विषय पर लगातार बात हो रही है. पिछले 8 वर्षों में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काफी काम हुआ है.

ये भी पढ़ेंः 'बिहार में प्रदूषण कम करने के लिए अपनाए जा रहे हैं जरूरी उपाय', केजरीवाल के बयान पर नीतीश की प्रतिक्रिया

प्रदूषण कंट्रोल पर काफी काम हो रहा हैः दिल्ली-एनसीआर और अन्य राज्यों में जहां प्रदूषण काफी है, उन राज्यों के लिए भी बरसों से हम काम कर रहे हैं. उस पर हम एक पहल किए हैं कि एक अथॉरिटी बनाए हैं और प्रतिदिन हमारा मंत्रालय और हम खुद उसकी मॉनिटरिंग लगातार करते आ रहे हैं. हमने इस पर काफी हद तक कंट्रोल भी किया है. वहीं बढ़ते प्रदूषण को लेकर उन्होंने कहा कि हमने कई प्रदूषण नियंत्रण यंत्र भी लगाए हैं, ताकि प्रदूषण को रोका जाए. पंजाब हो हरियाणा हो ग्रेटर नोएडा हो दिल्ली एनसीआर हो या फिर बिहार की राजधानी पटना हो इस जगह पर लगातार प्रदूषण नियंत्रण यंत्र से प्रदूषण को कंट्रोल कर रहे हैं और इस पर हम हद तक कंट्रोल किए भी हैं वही

केंद्र ने राज्यों को हजारों रुपये आवंटित किए हैंः भारत सरकार ने कई प्रकार की अच्छी योजनाएं भी चलाई गई हैं. हमलोगों ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए राज्य सरकारों को हजारों करोड़ रुपए भी आवंटित कराए हैं. लगभग 42 सौ करोड़ पहले था और अब हजारों करोड़ रुपए की राशि राज्य को आवंटित कराई गई है और मुझे लगता है कि राज्य सरकार को हमने एडवाइजरी भी जारी किया गया है और अभी तक हमारी जानकारी में ऐसा कोई राज्य नहीं आया है जहां प्रदूषण अनियंत्रित हो गया है.

प्रदूषण कम करने में राज्यों की भी जिम्मेवारी बनती हैः अश्विनी चौबे ने कहा कि पर्यावरण को लेकर लगातार मोदी सरकार काम कर रही है. राज्य को भी जो जिम्मेवारी है वो काम करना चाहिए. निश्चित तौर पर अगर लोग भी सजग होंगे तो वायु प्रदूषण नहीं होगा. जिस तरह से बिहार में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. कहीं न कहीं जरूरत है कि बिहार की सरकार इसको लेकर लोगों को सजग करें और जरूरी साधन का उपयोग कर वायु प्रदूषण के स्तर को बढ़ने से रोके. फिलहाल केंद्र सरकार इस को लेकर पूरी तरह से सजग है और जहां तक सहायता की बात है कि सभी राज्यों को सहायता देने के लिए हम तैयार हैं.

"बिहार के भी कई शहर हैं. इसमें पटना भी शामिल है. यह राज्य सरकारों व केंद्र सरकार को प्रयास करना चाहिए. पिछले आठ साल में पर्यवरण संरक्षित करने का और दिल्ली में वायु प्रदूषण को रोकने का प्रयास किया है. एयर पोल्यूशन कंट्रोल की लगातार मानिटरिंग की जा रही है. एनसीआर में कई संयंत्र लगाए गए हैं. प्रदूषण कंट्रोल के लिए राज्य सरकार को हजारों करोड़ का आवंटन भी किया गया. इसके लिए अथाॅरिटी भी बनाई है जो लगातार इस पर रिपोर्ट दी जाती है. पराली नहीं जलाने को लेकर एडवायजरी भी राज्यों में जारी की गई है" - अश्विनी चौबे, केंद्रीय वन पर्यावरण राज्य मंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.