ETV Bharat / state

अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शास्वत की RJD को चुनौती, झूठ फैलाने की जगह सरकारी कार्यक्रम की फोटो दिखाएं

author img

By

Published : Aug 21, 2022, 7:48 AM IST

अर्जित शास्वत ने आरजेडी कोटे के मंत्रियों के लिए Deputy CM Tejaswi Yadav के दिशा निर्देश को हास्यास्पद बताया है. उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि जो कुसंस्कारी होते हैं, उन्हें ही संस्कार का ज्ञान देना पड़ता है.

अर्जित शास्वत ने रोहिणी आचार्य पर हमला बोला
अर्जित शास्वत ने रोहिणी आचार्य पर हमला बोला

पटना: आरजेडी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से अपनी फोटो पोस्ट होने से नाराज केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शास्वत (Ashwini Choubey son Arjit Shaswat) ने पलटवार किया है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि फोटो को गलत ढंग से सोशल मीडिया पर डाला जा रहा है. जिस कार्यक्रम में उन्होंने शिरकत की थी, वह कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं था. अर्जित ने आरजेडी और रोहिणी आचार्य पर झूठ फैलाने और जनता की आंख में धूल झोंकने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें: रोहिणी आचार्य पर भड़के अश्विनी चौबे के बेटे, कहा.. 9वीं फेल भाइयों की तरह वह भी अज्ञानी

'तस्वीर गैर सरकारी कार्यक्रम की थी': अपनी तस्वीर पर सफाई देते हुए अर्जित शास्वत ने कहा कि जिस कार्यक्रम का नाम लेकर तस्वीर पोस्ट की गई है, वह दरअसल गैर सरकारी कार्यक्रम था. उन्होंने कहा कि आरजेडी के नेताओं को कम से कम पीछे बैनर पोस्टर को भी पढ़ना चाहिए. जिसमें साफ लिखा है कि वह इंटरैक्टिव सेशन था. इसका मतलब है कि वह सरकारी कार्यक्रम नहीं था. अर्जित ने कहा कि मैं एक राजनीतिक व्यक्ति हूं. मैंने अनगिनत कार्यक्रम किए हैं, जिसमें पिताजी भी साथ रहे हैं. वह कार्यक्रम भी हमलोगों की ओर से प्रायोजित था, लिहाजा मैं भी उसमें शामिल हुआ. मैं आरजेडी को चुनौती देता हूं कि वह किसी भी सरकारी कार्यक्रम में मेरी तस्वीर दिखा दे.

संस्कार का ज्ञान देने की क्या जरूरत?: वहीं, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की ओर से आरजेडी कोटे के मंत्रियों को नई गाड़ी नहीं खरीदने, गुलदस्ता आदान-प्रदान की जगह किताब-कलम के आदान-प्रदान, उम्र में बड़े कार्यकर्ता, समर्थक या किसी भी व्यक्ति को पांव छूने नहीं देने के निर्देश पर अर्जित शास्वत ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि जिस दिन तेजस्वी निर्देश जारी करते हैं, उसी दिन मंत्री सुरेंद्र यादव सार्वजनिक मंच से गाली-गलौज करते हैं. मेरा तो मानना है कि कुसंस्कारी लोगों को ही संस्कार का ज्ञान देना पड़ता है.

  • संस्कारी बेटा तो phd किया है दंगाई में तो मंत्री पिता मीटिंग में भला क्यों ना ले जाए …

    भाजपा और गोदी मीडिया को संस्कारी दंगा पसंद है. pic.twitter.com/6RlGtL3XUs

    — Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) August 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

"एक गैर सरकारी कार्यक्रम को सरकारी कार्यक्रम बताया जा रहा है. पीछे बैनर पर साफ लिखा है इंटरैक्टिव सेशन. जिसका मतलब ही होता है जनता से संवाद करना. जनता की आंख में धूल झोंकने की कोशिश की जा रही है. बहुत ही दुखद है कि सिंगापुर से बैठकर रोहिणी आचार्य इस प्रकार का फोटो प्रकरण कर रही हैं. मैं एक राजनीतिक व्यक्ति हूं, अनगिनत कार्यक्रम किए हैं, जिसमें पिताजी भी साथ रहे हैं. वह कार्यक्रम भी हमलोगों की ओर से प्रायोजित था तो मैं क्यों नहीं उसमें शामिल रहता"- अर्जित शास्वत, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे

ये भी पढ़ें: तेजप्रताप की विभागीय बैठक में शामिल हुए लालू के दामाद, BJP ने लालू परिवार पर कसा तंज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.