ETV Bharat / state

Patna News : पटना में एक अपार्टमेंट की दीवार गिरी, दहशत के साये में सड़क पर रात काटने को मजबूर हुए लोग

author img

By

Published : Jun 13, 2023, 3:49 PM IST

पटना में एक बिल्डिंग कंस्ट्रशन की खुदाई के कारण बगल के अपार्टमेंट का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और पूरी बाउंड्री वाॅल गिर गई. इस कारण अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने बिल्डिंग गिरने के डर से पूरी रात सड़क पर गुजारी. वैसे पुलिस प्रशासन के आने के बाद बगल में चल रहे खुदाई के काम को बंद करवा दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना में खुदाई के कारण अपार्टमेंट की दीवार गिरी

पटना: बिहार की राजधानी पटना में सोमवार की देर रात एक अपार्टमेंट की दीवार गिर गई. दरअसल, बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित नागेश्वर कॉलोनी में एक जमीन पर खुदाई का काम चल रहा था. इसक कारण बगल के अपार्टमेंट की दीवार भरभरा कर गिर पड़ी. अपार्टमेंट के लोगों ने बिल्डिंग के टूटने और झुकने के डर से पूरी रात अपार्टमेंट के बाहर सड़क पर गुजारी. बाल-बच्चे समेत सभी लोग रतजगा करने को मजबूर रहे.

ये भी पढ़ें: पटना: सर्किट हाउस की दीवार गिरने से एक लड़की की मौत

तक्षशिला एजुकेशन सोसाइटी का चल रहा था काम: मिली जानकारी के अनुसार डीपीएस के मालिक संजीव कुमार परमानंद पथ में तक्षशिला एजुकेशन सोसाइटी का काम करा रहे थे. बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के लिए जमीन खुदाई के दौरान बगल के वासुदेव अपार्टमेंट की बाउंड्री वॉल गिर गई और अपार्टमेंट के बेसमेंट में बना सेफ्टी टैंक डैमेज हो गया. इसके साथ ही अपार्टमेंट का ड्रेनेज सिस्टम भी बुरी तरह ध्वस्त हो गया है. बिल्डिंग में रहने वाले लोगों का कहना है कि अपार्टमेंट के दक्षिणी छोर से नींव भी डैमेज हो रही है.

रातभर जगे रहे लोग: वासुदेव अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 404 के रहने वाले यश सिन्हा ने बताया कि पूरी रात उनलोगों ने जागकर काटा है. अपार्टमेंट गिरने के भय से सड़क पर रात बिताई है. उन्होंने बताया कि बगल की जमीन पर खुदाई का काम चल रहा था और लगभग 1 महीने पहले जो बैठक हुई थी उसमें तय किया गया था कि अपार्टमेंट के बाउंड्री वाल से 5 फीट की दूरी पर खुदाई का काम होगा, लेकिन 5 फीट की दूरी के बजाए निर्माण कंपनी ने उनकी जमीन के अंदर ही गहरी खुदाई कर दी. अपार्टमेंट के बाउंड्री वॉल से सटाकर 25 फीट की खुदाई कर दी गई.

"अपार्टमेंट गिरने के भय से सड़क पर रात बिताई है. बगल की जमीन पर खुदाई का काम चल रहा था और लगभग 1 महीने पहले जो बैठक हुई थी उसमें तय किया गया था कि अपार्टमेंट के बाउंड्री वाल से 5 फीट की दूरी पर खुदाई का काम होगा, लेकिन 5 फीट की दूरी के बजाए निर्माण कंपनी ने उनकी जमीन के अंदर ही गहरी खुदाई कर दी" - यश सिन्हा, वासुदेव अपार्टमेंट निवासी

अपार्टमेंट की नींव भी हुई है क्षतिग्रस्त: यश ने बताया कि इस दौरान बाउंड्री वॉल के नीचे की मिट्टी भी काफी निकल गई है. अपार्टमेंट का ड्रेनेज सिस्टम सेफ्टी टैंक और बेसमेंट का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है, लेकिन शुक्र है कि कोई जान माल की क्षति नहीं हुई है. वह लोग काफी डरे हुए हैं कि कहीं उनका अपार्टमेंट गिर ना जाए, क्योंकि दक्षिणी छोर से अपार्टमेंट के झुकने का खतरा गहरा गया है. कंस्ट्रक्शन कंपनी ने कहा है कि उनके अपार्टमेंट के नीचे की मिट्टी का जो भूस्खलन हुआ है, वहां जल्द बालू भरने का आश्वासन दिया है, ताकि अधिक डैमेज ना हो.

पुलिस ने पहुंचकर रुकवाया काम: देर रात जब अपार्टमेंट की बाउंड्री वाल गिरने लगी, तो उन लोगों ने बुद्धा कॉलोनी थाना और कोतवाली थाना को फोन किया. उसके बाद पुलिस की टीम पहुंची और बगल में चल रहे निर्माण कार्य को रुकवाया. उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं जमीन में 25 फीट गड्ढा खोदने से सड़क का भी आधा हिस्सा जमीन में धंस गया है. सड़क पर बना नाला भी काफी डैमेज हो गया है.

कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बैठक की बातों को अनदेखा किया: अपार्टमेंट में रहने वाले डॉ मिथिलेश कुमार ने बताया कि कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बैठक की बात नहीं मानी और वह लोग इस मुगालते में रह गए कि कंस्ट्रक्शन कंपनी उनके अपार्टमेंट को कुछ नुकसान नहीं होने देगी, लेकिन वह गलत साबित हुए. हमारी बाउंड्री वॉल के भीतर जाकर 25 फीट नीचे तक गड्ढा खोद दिया गया है और इस कारण बाउंड्री वाॅल तो टूटा ही भीतर जो चेंबर का रास्ता था वह भी पूरी तरीके से टूट गया है.

निर्माण कंपनी ने खुदाई के वक्त नहीं बरती सावधानी: डाॅ मिथिलेश ने बताया कि पूरी बिल्डिंग के टूटने और झुकने का डर बना हुआ है. रात भर डर से वो लोग सोए नहीं है. अपार्टमेंट में रहने वाले सभी लोग अभी भी काफी डरे हुए हैं, क्योंकि अपार्टमेंट की नींव पर खतरा उत्पन्न हो गया है. यहां तक्षशिला एजुकेशन सोसाइटी का काम चल रहा है, जो डीपीएस के मालिक संजीव कुमार का है. जमीन में गड्ढा खोदते वक्त निर्माण कंपनी ने सावधानी नहीं बरती, इसी कारण उनके अपार्टमेंट के गिरने का खतरा हो गया है. वहीं सड़क भी काफी क्षतिग्रस्त हुई है.

"कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बैठक की बात नहीं मानी और वह लोग इस मुगालते में रह गए कि कंस्ट्रक्शन कंपनी उनके अपार्टमेंट को कुछ नुकसान नहीं होने देगी, लेकिन वह गलत साबित हुए.अपार्टमेंट में रहने वाले सभी लोग अभी भी काफी डरे हुए हैं, क्योंकि अपार्टमेंट की नींव पर खतरा उत्पन्न हो गया है" - डॉ मिथिलेश कुमार, वासुदेव अपार्टमेंट निवासी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.