ETV Bharat / state

पटनाः 37 दिनों से खराब पड़ा है पालीगंज अनुमंडल अस्पताल का एंबुलेंस

author img

By

Published : Apr 18, 2021, 12:51 PM IST

कोरोना काल में भी पालीगंज अनुमंडल अस्पताल का एंबुलेंस 37 दिनों से खराब पड़ा है. एंबुलेंस के अभाव में मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि एक एनएच और दो एसएच में होनेवाले हादसे के जख्मी यहीं इलाज को आते हैं. एंबुलेंस नहीं होने के कारण किसी को रेफर करने में परेशानी आती है.

एंबुलेंस
एंबुलेंस

पटना: पालीगंज अनुमंडल अस्पताल का एंबुलेंस एक महीने से खराब पड़ा है. उसकी मरम्मति के लिए विभागीय अधिकारी लगातार गुहार लगा रहे हैं. लेकिन इसके लिए सिर्फ आश्वासन ही मिलता है. बता दें कि NH 39 मार्ग व स्टेट हाइवे 2 और स्टेट हाइवे 69 पर जो भी हादसे होते हैं, उसका इलाज भी अनुमंडल अस्पताल में ही किया जाता है.

एंबुलेंस
एंबुलेंस

यह भी पढ़ें- औरंगाबाद: सड़क हादसे में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने किया हंगामा

रेफर करने में होती है परेशानी
पटना से सटे लगभग 48 किलोमीटर की दूरी पर पालीगंज अनुमंडल अस्पताल अवस्थित है. इसी अस्पताल के भरोसे 25 पंचायत की घनी आबादी निर्भर है. इतना ही नहीं पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र में NH 39 मार्ग व स्टेट हाइवे 2 और स्टेट हाइवे 69 पर जो भी हादसे होते हैं, उसका इलाज भी अनुमंडल अस्पताल में ही किया जाता है. वहीं गंभीर हालत में जख्मी को बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच भेजा जाता है. लेकिन अस्पताल की एम्बुलेंस खुद महीनों से खराब है. इससे आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अस्पताल में भर्ती मरीज कैसे बेहतर इलाज के लिए जाते होंगे.

पालीगंज अनुमंडल अस्पताल
पालीगंज अनुमंडल अस्पताल

12 मार्च से खराब है एंबुलेंस
'अस्पताल में दो एंबुलेंस है, एक बड़ी और एक छोटी. बड़ी एंबुलेंस 12 मार्च से ही खराब है. जिसकी मरम्मत के लिए विभागीय अधिकारी से लगातार गुहार लगा रहा हूं. लेकिन 37 दिन बीतने के बाद भी अभी तक ठीक नहीं किया गया है. उनसे पूछने पर बार-बार आश्वासन मिलता है कि एक-दो दिनों में ठीक कर दिया जाएगा.' -परजीत कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक, पालीगंज अनुमंडल अस्पताल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.