ETV Bharat / state

बिहार विधानमंडल का बजट सत्र: बोले अवधेश नारायण सिंह- सदन ठीक से चले इसको लेकर हुई चर्चा

author img

By

Published : Feb 22, 2022, 3:19 PM IST

बिहार विधानमंडल का बजट सत्र (Bihar Budget 2022) 25 फरवरी से शुरू होगा, जो 31 मार्च तक चलेगा. बजट सत्र को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. सत्र से पहले विधान परिषद में सभापति अवधेश नारायण सिंह की अध्यक्षता में एक सर्वदलीय बैठक हुई. जिसमें सदन ठीक ढंग से चलाने को लेकर चर्चा हुई.

अवधेश नारायण सिंह
अवधेश नारायण सिंह

पटनाः बिहार विधानमंडल का बजट सत्र (All Party Meeting Regarding Bihar Budget Session) 25 फरवरी से शुरू होने वाला है. इसी को लेकर बिहार विधान परिषद में सभापति अवधेश नारायण सिंह (Awadhesh Narayan Singh) की अध्यक्षता में एक सर्वदलीय बैठक हुई. जिसमें सभी दल के विधान पार्षद मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें - Bihar Budget 2022: बिहार में गृहिणियों को बजट से काफी उम्मीदें, कहा- 'बढ़ती महंगाई को कम करे सरकार'

बैठक के बाद बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि सदन ठीक ढंग से चले इसको लेकर हमलोग सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाते हैं और इस बार भी हम लोगों ने बुलाया है. पक्ष और विपक्ष दोनों के विधान पार्षद से हमारी बातचीत हुई है.

यह भी पढ़ें - Bihar Budget में व्यापारियों की मांग- 'बैंक से लोन लेना हो आसान.. पेंशन और सुरक्षा पर भी ध्यान दे सरकार'

'हम लोग चाहते हैं कि यह 200 वां सत्र है और इस पर सभी दल से हमने बात की है, उम्मीद है कि ये सत्र शांतिपूर्ण ढंग से चलेगा. बिहार विधान परिषद पूरी तरह से डिजिटल हो गया है और यही कारण है कि हम लोगों ने सभी जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं. सुरक्षा को लेकर के जो भी प्रबंध करना है, वह इस बार किया गया है'- अवधेश नारायण सिंह, सभापति, बिहार विधान परिषद

यह भी पढ़ें - बिहार में विधायकों के PA को किया जा रहा है ट्रेंड, सदन के कार्यों में होगी सहूलियत


वहीं, जदयू के विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि इस बार बिहार विधान परिषद का 200वां सत्र ठीक ढंग से चले. विपक्ष जो भी सवाल सदन में रखेगा निश्चित तौर पर सरकार उसका जवाब देगी. विपक्ष को चाहिए कि शांतिपूर्ण तरीके से सत्र को चलने दें. उन्होंने कहा कि विपक्ष को यह भी चाहिए कि वह जवाब को ठीक ढंग से सुने और समझें. सदन की कार्यवाही को किसी तरह बाधित नहीं करें. सरकार विपक्ष के सभी सवालों का जवाब देने को तैयार है.

बता दें कि बिहार विधानसभा का बजट सत्र 25 फरवरी से शुरू होगा, जो 31 मार्च तक चलेगा. बजट सत्र को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. इस बजट सत्र में कई विधेयक भी लाए जाएंगे. अलग-अलग विभागों में तैयारी चल रही है. जो भी विधेयक है उसकी सूचना संसदीय कार्य विभाग के माध्यम से विधानसभा सचिवालय को दी जाती है. इसकी भी शुरूआत हो चुकी है. अगले 10 दिन में इसकी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी की कितनी विधेयक हैं. बजट सत्र शांतिपूर्ण तरीके से हो इन तमाम चीजों को लेकर आज सर्वदलीय बैठक में चर्चा हुई . कल बुधवार को पदाधिकारियों की बैठक बुलाई जाएगी. जिसमें किस तरीके से सदन चले उस पर चर्चा की जाएगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.