ETV Bharat / state

अमित शाह की वर्चुअल रैली से बिहार में एनडीए को होने वाला है नुकसान- अखिलेश सिंह

author img

By

Published : Jun 6, 2020, 9:33 PM IST

अखिलेश सिंह ने बताया कि गुजरात में राज्यसभा चुनाव में जीतने के लिए कांग्रेसी विधायकों को बीजेपी तोड़ रही है. कोरोना संकट में भी बीजेपी को सिर्फ सियासत दिख रही है.

अखिलेश सिंह
अखिलेश सिंह

नई दिल्ली/पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वर्चुअल रैली करने वाले हैं. उससे बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को नुकसान होने वाला है. कोरोना संकट में बिहार की जिस तरह अनदेखी की गई है. उसके कारण जनता बिहार सरकार और केंद्र सरकार से काफी नाराज है.

'संकट काल में चुनावी तैयारी कर रही भाजपा'
अखिलेश सिंह ने कहा कि एक तरफ पीएम मोदी कह रहे हैं कि कोरोना से सबको मिलकर लड़ना है. दूसरी तरफ बिहार में बीजेपी चुनावी तैयारी कर रही है. रैली कर रही है. यह बहुत गलत है. देश में 2 लाख 50 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो गए हैं. कई लोगों की मौत हुई है. लेकिन केंद्र सरकार इस वायरस को हल्के में ले रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'कांग्रेसी विधायकों को तोड़ रही बीजेपी'
अखिलेश सिंह ने बताया कि गुजरात में राज्यसभा चुनाव में जीतने के लिए कांग्रेसी विधायकों को बीजेपी तोड़ रही है. कोरोना संकट में भी बीजेपी को सिर्फ सियासत दिख रही है. अमित शाह की जो वर्चुअल रैली होने वाली है. उसको बिहार की जनता नहीं देखने वाली है. बल्कि उनको गाली देने का काम करेगी. बिहार के प्रवासी मजदूरों के साथ जैसा व्यवहार बिहार सरकार और केंद्र सरकार ने किया है. उससे लोगों में उबाल है.

बिहार विधानसभा चुनाव की संभावना
गौरतलब है कि साल के अंत तक बिहार विधासभा चुनाव होने की संभावना है. इसी के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 7 जून को वर्चुअल रैली कर बिहार के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. बीजेपी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसका लाइव टेलीकास्ट होगा. पार्टी का दावा है कि लाखों की संख्या में लोग अमित शाह को सुनेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.