ETV Bharat / state

6 दिसंबर को अकाल साहिब में तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के सदस्यों को होना होगा हाजिर, नहीं तो होगी कार्रवाई

author img

By

Published : Dec 3, 2022, 12:28 PM IST

तख्त श्री हरिमंदिर साहिब के जत्थेदारों में विवाद उलझ रहा है. जिसके लिए श्रीअकाल तख्त अमृतसर के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कमिटी के सदस्यों को हाजिर होने को कहा गया है. पढ़ें पूरी खबर...

अकाल तख्त ने किया फरमान जारी
अकाल तख्त ने किया फरमान जारी

पटना: राजधानी पटना के तख्त श्री हरमंदिर जी साहिब गुरुद्वारा में 5 करोड़ रुपए के सामान दान (Goods worth Rs 5 crore donate in Gurudwara patna) दिया गया. जिसके बाद जत्थेदारों के बीच वहां विवाद उत्पन्न होता गया. जिसके बाद वहां दो गुटों में बंटी प्रबंधक कमेटी की बैठक हुई. जहां लगातार एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप होने के कारण गुरु महाराज का मर्यादा भंग हो रहा था. इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए श्रीअकाल तख्त अमृतसर के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने शुक्रवार को एक हुक्मनामा जारी किया है.

ये भी पढ़ें: पटना में मुख्य ग्रन्थी मौत के मामले में FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

6 दिसंबर को अकाल साहिब में उपस्थित होने का आदेश: दरअसल पटना के तख्त श्री हरिमंदिर साहिब के सारे प्रबंधक कमेटी के सदस्यों को 6 दिसंबर के दिन अकाल साहिब में दोपहर 12 बजे तक उपस्थित होने का आदेश जारी किया गया है. उस आदेश में ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने साफ-तौर पर कहा है कि जो भी कमिटी के सदस्य वहां अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराएंगे. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही पंजप्यारे के तनखैया से निष्कासित जत्थेदार रंजीत सिंह गौहरे मसकीन, जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह को सेवा से निलंबित करते हुए तख्त साहिब परिसर खाली करने का आदेश दिया गया है. उनके स्थान पर ज्ञानी बलदेव सिंह को जत्थेदार के तौर पर अगले आदेश तक नियुक्त किया गया है.

श्री अकाल तख्त का हुक्मनामा सर आंखों पर: इधर प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह ढिल्लों को भी 6 दिसंबर को अपनी प्रधान की बहुमत सिद्ध करने के लिए अकाल तख्त में सभी सदस्यों को बुलाया गया है. इसके साथ ही श्री अकाल तख्त ने निर्वतमान महासचिव इंदरजीत सिंह को पंज प्यारे के समक्ष पेश होकर अपनी गलती के लिए माफी मांगने का आदेश भी जारी किया है. इस पर पूर्व जत्थेदार ज्ञानी रंजीत सिंह गौहरे मस्कीन ने कहा कि श्री अकाल तख्त का हुक्मनामा सर आंखों पर रखा जाएगा. उनके द्वारा दिये गये आदेश का पालन होगा. क्योंकि मेरे उपर जो भी आरोप लगे है, वो सभी निराधार है. अब अकाल तख्त ही सही फैसला करेंगे.

"श्री अकाल तख्त का हुक्मनामा सर आंखों पर रखा जाएगा. उनके द्वारा दिये गये आदेश का पालन होगा. क्योंकि मेरे उपर जो भी आरोप लगे है, वो सभी निराधार है. अब अकाल तख्त ही सही फैसला करेंगे: ज्ञानी राजीव सिंह गौहरे मस्कीन, निवर्तमान जत्थेदार पटना साहिब

ये भी पढ़ें: पटना साहिब गुरुद्वारा में नये लंगर हॉल का हुआ उद्घाटन, 3 करोड़ किया गया खर्च

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.