ETV Bharat / state

Union Budget 2023: कृषि मंत्री की डिमांड- 'बजट में बिहार के किसानों को मिले स्पेशल फर्टिलाइजर पैकेज'

author img

By

Published : Jan 31, 2023, 5:23 PM IST

कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने आम बजट में अलग से कृषि बजट को लेकर बिहार के किसानों के लिए स्पेशल फर्टिलाइजर पैकेज की डिमांड की है. उन्होंने कहा है कि बिहार के किसानों को खुशहाल बनाना है तो खाद को खेतों तक पहुंचाना होगा. पढ़ें Union Budget for Agriculture

कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत
कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत

बिहार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत

पटना : राजद प्रदेश कार्यालय में जनता दरबार में पहुंचे बिहार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने केंद्रीय कृषि बजट पर उम्मीद जताई कि केंद्रीय बजट किसानों के हक में आए. कुमार सर्वजीत ने कहा हमें आशा है कि अगर केंद्र सरकार कल कृषि बजट ला रही है, तो बिहार के किसानों के लिए फर्टिलाइजर के लिए स्पेशल पैकेज हमारा डिमांड है. केंद्र सरकार बिहार के किसानों के लिए अच्छी पॉलिसी दे, जिससे बिहार का किसान खुशहाल हो.

ये भी पढ़ें- Economic survey 2023: वित्त मंत्री ने पेश किया आर्थिक सर्वे, विकास दर 6 से 6.8% रहने का अनुमान

''बिहार में फर्टिलाइजर की समस्या है, साढ़े बारह लाख मीट्रिक टन लगातार खाद की मांग सरकार कर रही है. साढ़े 6 लाख मीट्रिक टन अभी तक खाद मिली है. ऐसे में बिहार का किसान कैसे खुशहाल होगा बताइए. फर्टिलाइजर की जिम्मेवारी केंद्र सरकार की है या बिहार सरकार की है? अगर केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है तो सही समय पर हमें यूरिया, डीएपी की उपलब्धता करा दे. हमारे बिहार का किसान खुशहाल होगा.''- कुमार सर्वजीत, कृषि मंत्री, बिहार

डिमांड से कम खाद की आपूर्ति: कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने बिहार में खाद की किल्लत का जिक्र करते हुए कहा कि जितनी डिमांड है उतनी पूर्ति नहीं होती, जिसके चलते ये गैप बढ़ता ही जा रहा है. उन्होंने एक आंकड़ा बताते हुए कहा कि उन्होंने खुद केंद्र सरकार से 12.5 लाख मीट्रिक टन खाद की मांग की है. लेकिन महज 6.5 लाख मीट्रिक टन ही खाद मिल पा रही है. इस अंतर की वजह से किल्लत बनी हुई है. ऐसे में बिहार का किसान कैसे खुशहाल होगा जब खाद ही समय पर नहीं मिलेगी? इसलिए कृषि मंत्री ने केद्र सरकार के आम बजट में फर्टिलाइजर के लिए स्पेशल पैकेज की मांग की.

हिस्सेदारी के मुद्दे पर सियासत गरम: वहीं, उपेंद्र कुशवाहा के हिस्सेदारी मांगने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कुमार सर्वजीत ने कहा हम छोटी-छोटी बातों पर बहुत ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं, हम सबकी जिम्मेदारी है इस देश का युवा अपने लिए रोजगार मांग रहा है, तो हम युवा की बात करेंगे और रोजगार की बात करेंगे. हमे उपेंद्र कुशवाहा के हिस्सेदारी से क्या लेना है? उस पर बहुत ज्यादा ध्यान नहीं देते.

संजय जायसवाल पर कृषि मंत्री का निशाना: कुमार सर्वजीत ने कहा अगर युद्ध में जाइएगा तो गोली नहीं चलेगा क्या. वहीं, संजय जायसवाल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह सही कह रहे हैं कि युवाओं को 10 लाख लोगों को नौकरियां देंगे तो उनके नजर में ये नौकरियां जंगलराज होती है. 10 लाख युवाओं का रोजगार संजय जायसवाल के नजरिए से जंगलराज कहा जाता है, देखने का अपना नजरिया होता है, हम तो रोजगार दे रहे हैं, हम युवाओं की बात कर रहे हैं और ये सब बात करने के बाद इस सारी प्रक्रिया को वह जंगलराज कहते हैं तो मैं उनको सैल्यूट करता हूं.

''10 लाख युवाओं का रोजगार संजय जायसवाल के नजरिए से जंगलराज है. देखने का अपना-अपना नजरिया है. हम तो युवाओं को रोजगार दे रहे हैं. हम बिहार के किसानों की बात कर रहे हैं. अगर ये सब करने के बाद भी वो इसे जंगलराज कहते हैं तो मैं उन्हें सेल्यूट करता हूं.'' - कुमार सर्वजीत, कृषि मंत्री



कृषि बजट से उम्मीदें : कुल मिलाकर देखें तो कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने बीजेपी के नेताओं के बयान पर पलटवार किया और कहा कि हम लोग युवाओं को रोजगार देने का काम कर रहे हैं. किसानों के लिए जो सुविधा होनी चाहिए उस पर काम कर रहे हैं. अगर बीजेपी के लोगों को यह काम खराब लग रहा है तो हम क्या करें? उन्होंने केंद्रीय बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि किसानों के हक में अगर बजट केंद्र सरकार बनाती है तो कहीं न कहीं वह अच्छा होगा. भारत कृषि प्रधान देश है. हम चाहते हैं बजट में ज्यादा से ज्यादा ऐसी चीज लेकर सरकार आए जिससे कि किसान खुशहाल हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.