ETV Bharat / state

पटना: छठ घाटों पर सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, बम स्क्वायड टीम ने की जांच

author img

By

Published : Nov 9, 2021, 8:04 PM IST

छठ घाट पर तैनात दंडाधिकारी और सभी पुलिसकर्मियों को जिला प्रशासन द्वारा सख्त आदेश दिया गया है कि सभी छठ व्रतियों के आवागमन के रास्ते और छठ घाटों पर सघन जांच की जाए. ऐसे में बम स्क्वायड टीम ने मणीचक सूर्य मंदिर तालाब घाट के चारों तरफ जांच की है. पढ़ें पूरी खबर..

Administration strict regarding security at Chhath Ghats in Patna
Administration strict regarding security at Chhath Ghats in Patna

पटना: लोक आस्था का महापर्व का चार दिवसीय अनुष्ठान का आज दूसरा दिन है. आज खरना पूजा का किया जा रहा है. कोरोना संक्रमण के स्तर में कमी आने के बाद इस वर्ष गंगा घाटों ( Chhath Ghat Patna ) पर छठ पूजा धूमधाम से मनाने की तैयारी की गई. ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई निर्देश जारी किए गए हैं. इस बार छठ घाटों पर कई तरह के एहतिहात बरते जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें - Chhath Puja: बिहार की अर्थव्यवस्था में महापर्व का अहम योगदान, फल-कपड़ा से लेकर खुदरा बाजार में बढ़ी रौनक

जिला प्रशासन के आदेश पर मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न छठ घाटों पर पुलिस प्रशासन चौकस है. साथ ही कई तरह के सावधानियां बरती जा रही है. घाट पर तैनात दंडाधिकारी एवं सभी पुलिसकर्मियों को जिला प्रशासन द्वारा सख्त आदेश दिया गया है कि सभी छठ व्रतियों के आवागमन के रास्ते और छठ घाटों पर सघन जांच की जाए. ऐसे में स्क्वायड टीम ने मसौढ़ी स्थित मणीचक सूर्य मंदिर तालाब घाट के चारों तरफ जांच की गई है. जांच के दौरान छठ घाट के आसपास के सभी तरह के सघन जांच की गई है. बम स्क्वायड टीम छानबीन कर जांच कर रही है.

देखें वीडियो

बात दें कि पटना के मसौढ़ी अनुमंडल में कुल 36 छठ घाट चिन्हित किए गए हैं. जिसमें 13 अतिसंवेदनशील छठ घाट है, जिसको खतरनाक घोषित किया गया है. वहां पर पुलिस प्रशासन की ओर से कई तरह के एतिहास बरते जा रहे हैं. सुरक्षा के कई कड़े इंतजाम किए गए हैं और आज बम स्क्वायड टीम पहुंच कर सभी जगह पर छानबीन की.

यह भी पढ़ें - Chhath Puja 2021: मारवाड़ी समाज की व्रतियों ने दूसरे दिन किया खरना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.