ETV Bharat / state

देश की टॉप 24 प्राइवेट यूनिवर्सिटी की टीम पटना में, परामर्श मेले में मिला करियर बनाने का टिप्स

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 9, 2024, 1:07 PM IST

Counseling Fair In Patna
देश की टॉप 24 प्राइवेट यूनिवर्सिटी की टीम पटना पहुंची

Counseling Fair In Patna: पटना के बोरिंग कैनाल रोड में सोमवार को एकेडमिक एडवाईजर की ओर से परामर्श मेला का आयोजन किया गया. इस आयोजन में देश की टॉप 24 विश्वविद्यालय की टीम शामिल हुई. जहां करीब 3000 छात्र-छात्राओं को करियर ऑपच्यरुनिटी को लेकर टिप्स दिया गया.

पटना में परामर्श मेला

पटना: पटना में 3 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए टिप्स दिया गया. साथ ही प्लस टू पास होने के बाद बच्चों के लिए मौजूद करियर ऑपच्यरुनिटी के बारे में जानकारी दी गई. यह सभी कार्य सोमवार को पटना के बोरिंग कैनाल रोड में एकेडमिक एडवाईजर की ओर से आयोजन परामर्श मेला में दिया गया.

अधिकारियों ने बच्चों की काउंसलिंग की: मिली जानकारी के अनुसार, इस आयोजन में देश की टॉप 24 यूनिवर्सिटी की टीम शामिल हुई थी. जहां करियर ऑपच्यरुनिटी और किन नए सेक्टर में बच्चे जाकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं इन बातों को लेकर विभिन्न विश्वविद्यालयों के अधिकारियों ने बच्चों की काउंसलिंग की.

देश की टॉप 24 प्राइवेट यूनिवर्सिटी की टीम पटना पहुंची
देश की टॉप 24 प्राइवेट यूनिवर्सिटी की टीम पटना पहुंची

3000 से अधिक छात्र-छात्राएं हुए शामिल: इस परामर्श मेले में 3000 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए. पटना में मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले हजारों छात्र इस परामर्श मेला में पहुंचे और इंजीनियरिंग सेक्टर के नए फील्ड और अन्य जिज्ञासाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की.

नये कोर्स के बारे में दी जानकारी: वहीं, इस परामर्श मेले में इंजीनियरिंग, मेडिकल, फार्मेसी, प्रबंधन जैसे विषयों के अलावे नये कोर्स में नामांकन के पहले किन तथ्यों को बारीकी से ध्यान देना चाहिए, इस पर सलाहकारों ने विद्यार्थियों को विस्तृत रूप से बताया. इंजीनियरिंग सेक्टर में दिलचस्पी लेने वाले बच्चों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी प्राप्त करने में अधिक उत्सुकता दिखाई.

यह यूनिवर्सिटी हुई शामिल: इस मेले में के.आर मंगलम यूनिवर्सिटी, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, मारवाड़ी यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, महिन्द्रा यूनिवर्सिटी, मोदी यूनिवर्सिटी, एम.आई.टी.वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी, जैसे दो दर्जन विश्वविद्यालयों की टीम शामिल हुई.

"परामर्श मेले के आयोजन से उच्च शिक्षा के अवसरों का पता लगाने में बच्चों को काफी मदद मिलेगी. इस मेले में जेईई मेंस की तैयारी करने वाले 1500 से अधिक बच्चे शामिल हुए हैं, वहीं नीट के लिए 1000 के करीब बच्चे शामिल हुए और काफी बच्चे इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट और लॉ कोर्सेज में अपनी रुचि जाहिर किया हैं. मेले का उद्देश्य है कि बच्चे अपने शैक्षणिक संभावनाओं को तलाशने के लिए सटीक मंच प्राप्त कर सकें." - नवनीत अंकित, निदेशक, एकेडमिक एडवाईजर

इसे भी पढ़े- रोहतास में रोजगार मेले का आयोजन, 638 बेरोजगारों को मिली नौकरी तो खिल उठे चेहरे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.