ETV Bharat / state

पटनाः सड़क पर मिला अज्ञात युवक का शव, हादसा या हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Aug 29, 2019, 11:06 AM IST

शव की शिनाख्त के लिए आसपास के ग्रामीणों से भी संपर्क किया जा रहा है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा, कि युवक की हत्या हुई है या किसी हादसे में मौत हुई है.

पटना

पटनाः जिले के बिक्रम थाना क्षेत्र में महजपुरा गांव के पास सोन नहर मार्ग पर बुधवार को एक अज्ञात युवक का शव मिला. जिससे इलाके में हड़कंप मंच गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव मिलने की घटना के संबंध में लोग दिनभर तरह-तरह के कयास लगाते रहे.

पटना
घटना की जानकारी देते पुलिसकर्मी

नहीं हो पाई है शव की शिनाख्त
फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक की हत्या कर शव को यहां गाड़ी से फेंक दिया गया है. लेकिन पुलिस को पहली नजर में यह सड़क दुर्घटना का मामला लगता है. सब इंस्पेक्टर मिथलेश कुमार सिंह ने कहा कि शव पर खरोंच के निशान हैं. जिससे लगता है कि दुर्घटना में युवक की मौत हुई है.

पूरी रिपोर्ट

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
मिथलेश कुमार सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त के लिए आसपास के ग्रामीणों से भी संपर्क किया जा रहा है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा, कि युवक की हत्या हुई है या किसी हादसे में मौत हुई है. उधर, इलाके में शव मिलने से लोग दहशत में हैं.

Intro:बिक्रम
सोन नहर मार्ग से पुलिस ने अज्ञात युवक का शव को किया बरामद ,
ग्रामीणों ने अज्ञात वाहन से शव को सड़क पर फेकने का पुलिस को दिया सूचना ,
पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


Body:पटना के सटे बिक्रम थाना क्षेत्र में आज दोपहर में अज्ञात शव होने की सूचना पर इलाके में दहसत ,

ताजा मामला बिक्रम थाना अंतर्गत पटना सोन नहर मार्ग पर महजपुरा गांव के पास नहर पर अज्ञात वाहन से एक युवक का शव को फेककर फरार हो गया ,वही शव के पास काफी लोगो की भीड़ जुट गया वही लोगो को कहना था कि कहि दूसरे जगह से हत्या कर शव को पहचान होने के भय से यह फेक कर फरार हो गया है ,दोपहर में नहर मार्ग पर वाहनों का कम आने जाने के कारण शव को आराम से बीच सड़क पर फेंक कर वाहन से फरार हो गया ।
ग्रामीणों ने बताया कि जैसे ही शव होने सड़क पर होने की जानकारी मिल की जंगल मे आग फैलने की तरह अगल बगल के गांव के लोगो का भीड़ जुटने लगा ,वही ग्रामीणों ने बिक्रम पुलिस को शव की जानकारी दिया ,सूचना के बाद पुलिस ने मौके बारदात पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है ।

पुलिस ने अज्ञात युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है ,और शव को पहचान कराने के लिए अगल बगल गांव के लोगो से लगातार संपर्क कर पहचान के कोशिश में जुटे है ।
बिक्रम थानाध्यक्ष चन्दन कुमार ने बताया की बहुत जल्द शव की पहचान कराकर दोषी लोगो पर जल्द से जल्द कानून के तहत कार्रवाई किया जायेगा ।
थाना के सब इंस्पेक्टर मिथलेश कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने शव सोन नहर मार्ग पर होने का जानकारी दिया तो त्वरित करवाई कर के शव को कब्जा में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेजा गया है ।


Conclusion:सोन नहर मार्ग पर गांव के समीप शव मिलने से गांव के लोग भयभीत है वही थानाध्यक्ष ने बताया की हर मार्ग पर छोटे वाहनों का काफी संख्या में पटना एना जाना होता है इसलिए किसी दूसरे स्थान से शव को लेकर वाहन से फेक कर फरार हो गया है जिससे शव की शिनाख्त न हो ,थानाध्यक्ष ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पायेगा की हत्या है या दुर्घटना ।
बाइट
1 बिक्रम थाना सब इंस्पेक्टर (मिथलेश कुमार सिंह)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.