ETV Bharat / state

पालीगंज अनुमंडल अस्पताल के गेट पर महिला की उखड़ी सांस, वक्त पर नहीं मिला ऑक्सीजन

author img

By

Published : Apr 17, 2021, 9:01 AM IST

पालीगंज अनुमंडल अस्पताल हमेशा ही अपने कारनामें के कारण सुर्खियों में रहता है. अस्पताल की कुव्यवस्था के कारण आए दिन परिसर में हंगामा आम बात हो गई है. अनुमंडल अस्पताल में ऐसा एक और मामला लोगों के सामने आया है. जब ऑक्सीजन के इंतजार में महिला ने अस्पताल के दरवाजे पर ही दम तोड़ दिया.

पटना
अनुमंडल अस्पताल

पटना: बढ़ते कोरोना मामलों के कारण अस्पतालों में बेड की कमी को लेकर मेडिकल व्यवस्था के नाम पर बस आश्वासन ही दिया जा रहा है. हाल कुछ ऐसा है कि मरीज इलाज के इंतजार में अस्पताल के दरवाजे पर ही दम तोड़ दे रहे हैं. ऐसी ही एक घटना राजधानी से सटे पालीगंज अनुमंडल अस्पताल से सामने आई है. जहां एक महिला ने ऑक्सीजन के इंतजार में अस्पताल के दरवाजे पर दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें : पूर्णिया के सदर अस्पताल में कोरोना नियमों की उड़ाई जा रहीं धज्जियां, मरीजों पर गहराया संकट

ऑक्सीजन नहीं मिलने से हुई मौत- परिजन
पालीगंज अनुमंडल अस्पताल हमेशा ही इस तरह के कारनामें के कारण सुर्खियों में रहता है. अस्पताल की कुव्यवस्था के कारण आए दिन परिसर में हंगामा आम बात हो गई है. लेकिन न तो अस्पताल के उपाधीक्षक अपनी गलती को सुधारने की कोशिश करते हैं और ना ही विभाग के उच्च अधिकारियों के द्वारा कोई ठोस कार्रवाई की जाती है. अनुमंडल अस्पताल का फिर एक मामला सामने आया है. जब एक महिला बुखार के इलाज के लिए अस्पताल आई थी और उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. परिजनों का आरोप है कि वक्त पर ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण महिला की जान चली गई. गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ किया. ये सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

तड़पकर हुई मौत
परिजनों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार नीरू देवी की अचानक तबीयत खराब हो गई और उसकी सांसे उखड़ने लगी. आनन-फनन में परिजनों ने महिला को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. वहां महिला की स्थिति नाजुक देख डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया, लेकिन एम्बुलेंस जबतक पहुंचती तबतक महिला की मौत हो गयी थी.

परिवार के लोगों ने अस्पताल प्रबंधन पर महिला को ऑक्सीजन नहीं लगाने का आरोप लगाया. परिजनों ने बताया कि जब वो लोग महिला को अस्पताल लेकर आये तब उसकी सांसे फूल रहीं थीं, वो बचाई जा सकती थी. काफी मिन्नत करने के बाद भी ऑक्सीजन नहीं लगाया गया इससे महिला की मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.