ETV Bharat / state

बिहार के 90 खिलाड़ी बनेंगे पुलिस, नियुक्ति पत्र की फाइनल लिस्ट जारी

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 2, 2023, 8:45 PM IST

90 Bihar players become police: 'मेडल लाओ नौकरी पाओ' योजना के तहत बिहार के 90 खिलाड़ियों को बिहार सरकार नियुक्ति पत्र देगी. जहां पहले चरण में सामान्य प्रशासन विभाग के लिए फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है. बता दें कि आज ही पटना के गांधी मैदान में एक लाख से अधिक नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना : बिहार वासियों के लिए 2 नवंबर का दिन बेहद ही खुशी का दिन रहा. एक तरफ जहां बिहार सरकार ने एक लाख से ज्यादा नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया. तो वहीं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा राज्य में 'मेडल लाओ नौकरी पाओ' के तहत बिहार के 90 खिलाड़ियों को बिहार सरकार नियुक्ति पत्र देगा. इसके लिए फाइनल लिस्ट भी जारी कर दी गई है.

90 खिलाड़ियों का चयन: बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तरफ से ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी उपरांत पहले चरण में लार्न बॉल, जु जित्सू ,रग्बी बॉयज, रग्बी गर्ल्स, पेचकसिल्ट, कबड्डी बॉयज, कबड्डी गर्ल्स, एथलेटिक्स, फुटबॉल, नेटबॉल, ताइक्वांडो, साम्बो, सेपक टेकरा, रेसलिंग, वेटलिफ्टिंग एवं ड्रैगन बोर्ड के खिलाड़ियों की कुल 90 खिलाड़ियों का चयन किया गया है.

"बिहार के लिए आज बड़े ही खुशी का दिन है. खेल भर्ती नीति को स्वीकार करने और लागू करने का पूरा श्रेय बिहार सरकार को जाता है. पूरे खेल जगत की ओर से मैं सीएम और डिप्टी सीएम दोनों को हृदय से धन्यवाद देता हूं. बिहार सरकार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 90 पदक विजेताओं को नियुक्ति पत्र देगा. यह नियुक्ति पुलिस इंस्पेक्टर, कांस्टेबल बीडीओ, एलडीसी पद के लिए दिया जाएगा." - रविंद्रण संकरण, डीजी, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण.

फाइनल लिस्ट जारी: खेल डीजी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तरफ से घोषणा किया गया था कि मेडल लो नौकरी पाओ योजना के तहत तत्काल प्रभाव से काम शुरू किया जाएगा. ऐसे में आज उसका फाइनल लिस्ट जारी कर दिया गया है. सीएमओ के तरफ से जैसे हैं हरी झंडी मिलती है तो मुख्यमंत्री के हाथों बिहार के 90 पदक विजेताओं खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. उम्मीद है कि जिस तरह से शिक्षक नियुक्ति पत्र दिया गया है, ठीक उसी प्रकार छठ पूजा के पहले बड़ा आयोजन करके नियुक्ति पत्र खिलाड़ियों को दिया जाएगा.

इसे भी पढ़े- "बिहार में रोजगार मिल रहा है', खगड़िया के 300 नवनियुक्त शिक्षक पटना रवाना, मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.