ETV Bharat / state

बिहार के अलग-अलग जिलों में हुए हादसे में 9 लोगों की मौत

author img

By

Published : Aug 7, 2020, 2:23 PM IST

बिहार के अलग-अलग जिलों में हुए हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई लोग जख्मी भी हो गए हैं. वहीं, पुलिस सभी मामले की जांच कर रही है.

biharbihar
bihar

पटनाः बिहार के अलग-अलग जिलों में हुए हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई लोग घायल भी हो गए हैं. पहली घटना भागलपुर की है. जहां बाढ़ थाना क्षेत्र में तालाब में डूबने से एक 22 वर्षीय युवक जितेंद्र पासवान की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम की मदद से युवक के शव को तालाब से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भेज दिया.

बाढ़ के पानी में डुबने से मौत
वहीं दूसरी घटना वाल्मीकि नगर के ठकराहा थानाक्षेत्र के मलाही टोला गांव की है. जहां एक युवक की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई. युवक के डूबने की सूचना पर मौके पर पहुंची ठकराहा थाना पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

bihar
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

एक बच्चे की मौत
तीसरी घटना जमुई की है. जहां दो ट्रैक्टर चालक ने एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में एक बच्चे की जान ले ली. मामला झाझा थानाक्षेत्र अंतगर्त नारगंजो गांव की है. मृतक बच्चे की पहचान देवाचक गांव निवासी पवन कुमार के 10 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुआ है.

वज्रपात की चपेट में आने से एक की मौत
वहीं मुंगेर जिले के धरहरा प्रखंड के बंगलवा पंचायत के लकड़कोला गांव निवासी स्वर्गीय अर्जुन यादव के 38 वर्षीय पुत्र रंजन यादव की मौत वज्रपात से हो गई. वज्रपात से दो अन्य किसान भी घायल हो गए. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

bihar
जांच करती पुलिस

ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत
वहीं छपरा के मांझी ब्रिज के पास पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा बलिया रेलखंड पर मांझी रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

bihar
ट्रक पलटा

युवक की गला रेत कर हत्या
औरंगाबाद के रफीगंज में एक 40 वर्ष युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई. हत्या युवक के घर में ही की गई. बताया जाता है कि रफीगंज अस्पताल रोड के बाबूगंज के रहने वाले 40 वर्षीय अजय चौरसिया की हत्या रात्रि में घर में ही संदिग्ध स्थिति में कर दी गयी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ट्रक और कार के जोरदार टक्कर
रोहतास जिले के संझौली थाना क्षेत्र के सुसाढ़ी के सिकठी गांव के बीच ट्रक और कार के जोरदार टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को इलाज के लिए संझौली पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.

सड़क दुर्घटना में एक की मौत
वहीं, दरभंगा जिले के बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के देकुलीचट्टी गांव निवासी जयलाल देव की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वहीं उसकी मां घायल हो गई. स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.

bihar
कार की जोरदार टक्कर

सड़क दुर्घटना
नालंदा जिले के बिंद फोरलेन चौक पर शुक्रवार की अहले सुबह रहुई की तरफ से आ रही इको स्टार और विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर के बाद बोलेरो अनियंत्रित सड़क के किनारे पलट गई. संयोग रहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. घटना के बाद दोनों वाहन में सवार लोग घटनास्थल से फरार हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.