ETV Bharat / state

Bihar Sports News: सपना ने बिहार का बढ़ाया मान, नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मिला सिल्वर

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 13, 2023, 5:00 AM IST

Bihar Sports News
Bihar Sports News

सपना कुमारी ने कर्नाटक में चल रही 62वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 100 मीटर हर्डल स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर बिहार का नाम रोशन किया है. सपना महज एक सेकेंड की चूक से दूसरे स्थान पर रहीं. पढ़ें, विस्तार से.

पटना: नेशनल और इंटरनेशनल टूर्नामेंट में दर्जनों मेडल जीत चुकी एथलीट सपना ने कर्नाटक में चल रही 62वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 100मी. हर्डल स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया है. सपना महज एक सेकेंड से चूक गयी और दूसरे स्थान पर रही. सपना को अपनी दौड़ पूरा करने में 13.47 सेकेंड लगा. वहीं पहले स्थान पर ओड़िशा की प्रज्ञा प्रशांत साहू रही. उसे 13.46 सेकेंड लगा. कर्नाटक की अंजलि सी ने 13.53 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रही.

इसे भी पढ़ेंः Patna News: स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड गेम्स में बिहार के खिलाड़ी ने दी पाकिस्तान को पटखनी, जीता कांस्य पदक


पहले झारखंड के लिए खेलती थी: बता दें कि एथलीट सपना कुमारी पहले झारखंड के लिए खेलती थी. बीते माह उसने झारखंड एथलेटिक्स संघ से एनओसी लेकर बिहार से जुड़ने का निर्णय लिया था. पिछले एक दशक में 100 मीटर हर्डल दौड़ में दर्जनों नेशनल और इंटरनेशन मेडल जीतने वाली सपना गोवा में होने वाले नेशनल गेम्स में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी. सपना ने गुजरात में 36वें राष्ट्रीय खेलों में कांस्य पदक जीता था. सपना ने अपने राज्य के लिए स्पोर्टस कोटे से सीआरपीएफ में मिली नौकरी को छोड़ दी क्योंकि उनकी पोस्टिंग झारखंड के बाहर की जा रही थी.

दर्जनों पदक जीत चुकी है सपना
12017 में नेशनल जूनियर एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल
2 2018 कोलंबो में सैफ एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल
3 2018 फेडरेशन कप में गोल्ड मेडल
42022 नेशनल एथलेटिक्स में सिल्वर मेडल
52023 इंडियन ग्रैंड प्रिक्स में सिल्वर मेडल
62023 फेडरेशन कप में ब्रांज मेडल


झारखंड की रहनेवाली हैः सपना झारखंड के रामगढ़ की रहनेवाली है. उसने 2016 से लेकर 2023 तक कई नेशनल और इंटरनेशनल स्पर्धाओं में पदक जीता है. सपना के इस उपलब्धि पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रण शंकरण, निदेशक सह सचिव पंकज राज, बिहार एथलेटिक्स संघ के सचिव लियाकत अली, बिहार ओलंपिक संघ के सचिव मुश्ताक अहमद आदि ने बधाई देते हुए भविष्य की स्पर्धाओं के लिए शुभकामनाएं दी.

इसे भी पढ़ेंः Jamui news: जमुई के खिलाड़ी शैलेश कुमार एशियन पारा गेम्स में करेंगे देश का प्रतिनिधित्व, चीन में 16 से 29 अक्टूबर तक होगा चैंपियनशिप

इसे भी पढ़ेंः Sepak Takraw World Championship: बिहार के लाल बॉबी कुमार बैंकॉक रवाना, देश का करेंगे प्रतिनिधित्व

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.