ETV Bharat / state

550वें प्रकाशपर्व पर 'जो बोले सो निहाल सतश्री अकाल' से गूंज उठा तख्त श्री हरमंदिर

author img

By

Published : Nov 12, 2019, 2:14 PM IST

सिख धर्म के पहले गुरु श्री गुरुनानक जी महाराज का 550वां प्रकाशपर्व उनकी जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है.

गुरुनानक जी महाराज का 550वां प्रकाशपर्व

पटना: खालसा पंथ के संस्थापक और सिख धर्म के पहले गुरु श्री गुरुनानक जी महाराज का 550वां प्रकाशपर्व पूरे देश में हर्सोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में उनकी जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में भी प्रकाशपर्व मनाया जा रहा है. जहां देश-विदेश से सिख श्रद्धालु आकर भाग ले रहे हैं.

रात में सजेगा विशेष दिवान
इस अवसर पर आज रात में विशेष दिवान सजेगा. देश-विदेश से आए कथावाचक गुरुवाणी के साथ अरदास करेंगे. इसके साथ ही भजन-कीर्तन, गुरुवाणी के साथ सामूहिक लंगर का आयोजन किया गया है. श्रद्धालुओं ने बताया कि यहां आकर उन्हें काफी खुशी मिल रही है.

गुरुनानक जी महाराज का 550वां प्रकाशपर्व

प्रकाश पर्व पर पाकिस्तान कॉरिडोर का उद्घाटन
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुनानक जी महाराज के प्रकाश पर्व पर पाकिस्तान कॉरिडोर का उद्घाटन कर ननकाना साहब में जाने की इजाजत दिलवा दी है. इससे सिख श्रद्धालु काफी खुश हैं.

patna
मत्था टेकते श्रद्धालु
Intro:खालसा पंथ के संस्थापक और सिक्ख धर्म के पहले गुरु श्री गुरुनानक जी महाराज का प्रकाशपर्व पूरे देश मे हर्सोल्लास के साथ भक्तिभाव से मनाया जा रहा है।आज उसी कड़ी में दसमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के जन्मस्थली तख़्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में भी प्रकाशपर्व मनाया जा रहा है।आज सुवह तख़्त प्रवन्धक कमिटी द्वारा आयोजित प्रकाशपर्व में सुवह सामूहिक अरदास,भजन-कीर्तन,गुरुवाणी के साथ सामूहिक लंगर का आयोजन किया गया विशेष दिवान आज रात्रि में सजेगा जँहा देश-विदेश से आये कथाबाचक गुरुवाणी के साथ अरदास करेंगे।इस 550वे प्रकाशपर्व में देश-विदेश सभी जगहों से सिक्ख श्रद्धालु आकर भाग लिया।


Body:स्टोरी:-गुरुनानक जी महाराज का प्रकाशपर्व।
रिपोर्ट:-पटना सिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-12-11-019.
एंकर:-खालसा पंथ के संस्थापक और सिक्ख धर्म के पहले गुरु श्री नानक जी महाराज के 550वें प्रकाशपर्व पूरे देश ही नही बल्कि विदेशों में भी काफी धूम-धाम से मनाया जा रहा है।उसी कड़ी में आज दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के जन्मस्थली तख़्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में भी गुरुनानक जी महाराज के लिए आज सुवह से विशेष दिवान सजा,रागी जत्था द्वारा भजन- कीर्तन,तथा सामूहिक अरदास का आयोजन किया गया साथ ही सामूहिक लंगर की वेवस्था की गई।गौरतलब है कि भारत के प्रधानमंत्री गुरुनानक जी महाराज के प्रकाश पर्व पर पाकिस्तान कॉरिडोर का उद्घाटन कर ननकाना साहब में जाने का इजाजत दिलवाकर सिक्ख श्रद्धालुओ में जान डाल दिया है सभी सिक्ख श्रद्धालु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुरीद हो गये है उन्होंने बताया कि प्रथमगुरु श्री गुरुनानक जी के 550वे प्रकाश पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दसमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाशपर्व पर जो सौगात सिक्ख श्रद्धालुओ में दिया है।वो ऐतिहासिक और अभूतपूर्व है पूरा सिक्ख इनदोनो के प्रति तनमन से धन्यबाद देती है और गुरु से कामना करती है कि इनदोनो को अपना आशीर्वाद सदा बनाय रखना।बोले सोनिहाल-सत्य श्री अकाल,बाए गुरु जी की खालसा-बाये गुरु की फतेह की गूंज से पूरा तख़्त पटनासाहिब गुरुमय हो गया।देखिये ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट।




Conclusion:गुरुनानक जी महाराज का प्रकाशपर्व पूरे देश मे हर्सोल्लास के साथ भक्तिभाव से मनाया जा रहा है।आज उसी कड़ी में दसमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के जन्मस्थली तख़्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में भी प्रकाशपर्व मनाया जा रहा है।आज सुवह तख़्त प्रवन्धक कमिटी द्वारा आयोजित प्रकाशपर्व में सुवह सामूहिक अरदास,भजन-कीर्तन,गुरुवाणी के साथ सामूहिक लंगर का आयोजन किया गया विशेष दिवान आज रात्रि में सजेगा जँहा देश-विदेश से आये कथाबाचक गुरुवाणी के साथ अरदास करेंगे।इस 550वे प्रकाशपर्व में देश-विदेश सभी जगहों से सिक्ख श्रद्धालु आकर भाग लिया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.