ETV Bharat / state

पटना: अलग-अलग घटना में तीन की मौत

author img

By

Published : Sep 23, 2019, 11:05 PM IST

राजधानी के पालीगंज प्रखंड में जहां एक व्यक्ति की आहर में गिरने से मौत हो गई. वहीं, दूसरी तरफ सड़क हादसे में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई.

पटना के पालीगंज की खबर

पटना: राजधानी के पालीगंज प्रखंड अंतर्गत तोरणी पंचायत में शौच करने के दौरान आहर में पैर फिसलने के बाद गहरे पानी मे डूबने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर शव को कब्जे में लेकर, पालीगंज अनुमंडल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतक की पहचान 45 वर्षीय काशी बिंद के नाम से की गई है. काशी बिंद शौच करने के लिए गांव के बाहर आहर पर गया था. इसी बीच पैर फिसलने के कारण आहर के गहरे पानी में वह गिर गया. आहर में डूबता देख एक महिला ने शोर भी मचाया. जिसके बाद वहां लोग जुट गए और गोताखोर की मदद से उसे पानी से निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

पालीगंज में तीन लोगों की हुई मौत

परिजनों को मिला मुआवजा
एक स्थानीय ने घटना को लेकर बोला कि सरकार दावे कर रही है की हर घर को शौचालय उपलब्ध कराया गया है, लेकिन फिर भी लोग खुले में शौच करने के लिए घर से बाहर जाते हैं. उधर, पालीगंज बीडीओ चिरंजीवी पांडे ने मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये मुहैया कराया है.

स्कॉर्पियो की टक्कर से दो की मौत
राजधानी के रानीतलाब थाना अंतर्गत बघाकोल गांव के पास पालीगंज सड़क हादसे में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे दो बाइक सवार की घटनास्थल पर मौत हो गई. घटना के बाद स्कार्पियो का चालक वाहन को छोड़ कर फरार हो गया. है. वहीं, पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जा में कर लिया.

चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
घटना के बाद मृतकों के परिजन हंगामा करने लगे. जिन्हें समझा बुझाकर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. चूंकि स्कार्पियो चालक मौके से फरार है इसलिए पुलिस स्कॉर्पियो को जब्त कर चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

परिजनों ने दर्ज कराया केस
जानकारी के अनुसार दोनों मृतक रानीतलाब थाना के पतुत गांव के रहने वाले थे. एक का नाम जय प्रकाश शर्मा बताया जा रहा है. वहीं, दूसरे का धर्म नाथ रविदास. दोनों गांव से बिहटा कुछ सामान लाने जा रहे थे. मृतक जय प्रकाश शर्मा के परिजनों ने वाहन मालिक सहित चालक पर केस दर्ज कराया है. ऐसे में पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.

Intro: रानीतलाब थाना अंतर्गत बघाकोल गांव के पास सड़क हादसा में दो की मौत ।
अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने बाइक में मारी टक्कर जिसे दो बाइक सवार की घटनास्थल पर मौत ।
पुलिस ने शव को लिया कब्जा में ।


Body:पटना के सटे रानीतलाब थाना अंतर्गत बिहटा रानीतलाब भाया पालीगंज पथ पर बघाकोल गांव के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक में जोड़दार टक्कर मार दिया जिससे दोनों बाइक सवार की घटनास्थल पर मौत हो गया ।
घटना के सूचना के बाद रानीतलाब पुलिस मौके पर पहुँच कर हनगामा कर रहे परिजन को समझा कर शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया ।
वही स्कार्पियो चालक वाहन को छोड़ कर फरार हो गया ,पुलिस ने स्कॉर्पियो को जप्त कर फरार चालक के गिरफ्तारी के लिए कर रही छापेमारी ।
जानकारी के मुताविक दोनों मृतक रानीतलाब थाना के पतुत गांव के जय प्रकाश शर्मा और धर्म नाथ रविदास के रूप में पहचान हुआ है ,दोनों पतुत गांव से बिहटा समान लाने जा रहे थे कि बघाकोल गांव के पास हुआ घटना ।
मृतक जय प्रकाश शर्मा के पिता शशि शेखर शर्मा ने वाहन मालिक सहित चालक पर लापरवाही का केस दर्ज कराया है ,पुलिस घटना के जांच में जुटी है ।


Conclusion:पालीगंज अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर शिव शंकर ने बताया की रानीतलाब पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम करने के लिए लाया था ,उन्हों ने बताया की सम्भवतः ब्रेन में चोट के कारण दोनों की मौत होने की संभावना है वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्प्ष्ट हो जयगा ।
बाइट
1मृतक के पिता (शशि शेखर शर्मा )
2पोस्टमार्टम डॉक्टर (डॉ शिव शंकर)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.