ETV Bharat / state

Bageshwar Baba: बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम स्थल से 24 महिला गिरफ्तार, ये है मामला

author img

By

Published : May 13, 2023, 2:35 PM IST

राजधानी पटना के नौबतपुर में कथा वाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आने से श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा है. इस दौरान चोरी और छिनतई की घटना बढ़ गई है. पुलिस ने कार्यक्रम स्थल से 24 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. इनमें यूपी, बंगाल और बिहार की महिला चेन स्नेचिंग गिरोह की सदस्य भी शामिल हैं. आगें पढ़ें पूरी खबर...

पटना में महिला चेन स्नेचिंग गिरोह
पटना में महिला चेन स्नेचिंग गिरोह

पटना में महिला चेन स्नेचिंग गिरोह

पटना: राजधानी पटना के नौबतपुर में पुलिस ने बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम से पहले यूपी, बंगाल और बिहार की महिला चेन स्नेचिंग गिरोह सक्रिय है. इधर कलश यात्रा से लेकर कार्यक्रम स्थल से अब तक कई महिलाओं के गले से चेन छीन ली गई है. सोने के गहनों की चोरी के मामले में पुलिस ने महिला गिरोह की सक्रिय 24 सदस्य को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह महिलाएं यज्ञ स्थल और बड़े मेले में जाकर महिलाओं के साथ चयन स्कैनिंग जैसी घटना को अंजाम देती हैं.

पढ़ें-Bageshwar Baba: बागेश्वर धाम सरकार के कथा वाचन के इंतजार में श्रद्धालु, कार्यक्रम स्थल में भजन कीर्तन शुरू

महिला चेन स्नेचिंग गिरोह गिरफ्तार: पुलिस ने इन तमाम महिलाओं को गिरफ्तार कर धारा 109 के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की तैयारी कर रही है. तस्वीर में सोई हुई इन तमाम महिलाओं को देखकर आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि यह महिला चैन स्नेचिंग गिरोह की सदस्य है. फिलहाल बाबा के कार्यक्रम से पहले पुलिस ने इन सभी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि आज शाम 4:00 से बाबा बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री के हनुमंत कथा और प्रवचन की शुरुआत होने जा रही है और ऐसे में इन महिलाओं को गिरफ्तार कर पुलिस अपनी बड़ी कामयाबी मान रही है.

हिरासत में 24 महिला चेन स्नेचर: बाबा के कार्यक्रम को लेकर पटना जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में नजर आ रही है. वहीं नौबतपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया की धीरेंद्र शास्त्री के कलश यात्रा और कार्यक्रम स्थल से पुलिस ने 24 महिला को हिरासत में लिया है. जिसमें से दो महिला के पास से चोरी का सामान बरामद किया गया है बाकी अन्य महिलाओं को 109 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय भेजा जाएगा. इसके अलावा कार्यक्रम को लेकर पुलिस बल की तैनाती सादी वर्दी में भी किया गई है और इस तरह की घटना को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है.

"धीरेंद्र शास्त्री के कलश यात्रा और कार्यक्रम स्थल से पुलिस ने 24 महिला को हिरासत में लिया है. जिसमें से दो महिला के पास से चोरी का सामान बरामद किया गया है बाकी अन्य महिलाओं को 109 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय भेजा जाएगा."- प्रशांत कुमार भारद्वाज, थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.