ETV Bharat / state

उच्च शिक्षा और शोध पर जीडीपी का 2 प्रतिशत बजट निर्धारित हो : ABVP

author img

By

Published : Dec 4, 2022, 10:49 PM IST

उच्च शिक्षा तथा शोध पर जीडीपी का (GDP should be fixed on higher education and research) 2 प्रतिशत बजट निर्धारित हो. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि भारत की शिक्षा व्यवस्था एक व्यापक परिवर्तन के दौर से गुजर रही है. उन्होंने राष्ट्रीय शोध प्रतिष्ठान के लिए निर्धारित बजट को चरणबद्ध तरीके से जारी करने सहित कई मांग की है.

अभाविप
अभाविप

पटना : अभाविप के नवनिर्वाचित (All India Student Council) राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने उच्च शिक्षा तथा शोध क्षेत्र में अधिक बजट आवंटित करने, राष्ट्रीय शोध प्रतिष्ठान के लिए निर्धारित बजट को चरणबद्ध तरीके से जारी करने व उच्च शिक्षा तथा शोध पर जीडीपी का 2 प्रतिशत बजट निर्धारित करने की मांग की है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का अगला राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. पीएफआई जैसे संगठनों व उनसे सहानुभूति रखने वालों का कड़ा प्रतिकार करने तथा भारत की वैश्विक पटल पर उभरती भूमिका जैसे विषयों को उठाया गया है.

ये भी पढ़ें : पटना में मिथिला स्टूडेंट यूनियन का सड़कों पर प्रदर्शन, अलग मिथिला राज्य की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

छात्रों के हित सरकार से शीघ्र निर्णय लेने की मांग की : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने शिक्षा तथा वर्तमान में चल‌ रहे महत्वपूर्ण विषयों पर दिल्ली में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भारतीय भाषाओं में तकनीकी, मेडिकल सहित सभी पाठ्यक्रमों को पढ़ने का अवसर देने, कोरोना के उपरांत विलंब से चल‌ रहे अकादमिक सत्र को पुनः पटरी पर लाने तथा एनटीए द्वारा आयोजित की जा रही. परीक्षाओं में विलंब तथा तकनीकी दिक्कतों को ठीक करने, प्रतियोगी परीक्षाओं को पारदर्शी ढंग से आयोजित ‌कराने आदि विषयों को उठाया. उपर्युक्त विषयों को पर छात्रों के हित सरकार से शीघ्र निर्णय लेने की मांग की है.

अभाविप का 68वां राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न: अभाविप का 68वां राष्ट्रीय अधिवेशन जयपुर में 25-27 नवंबर के मध्य सम्पन्न हुआ, राष्ट्रीय अधिवेशन में योगगुरु बाबा रामदेव तथा केन्द्रीय शिक्षा मंत्री क्रमश: उद्घाटन सत्र तथा यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे. अभाविप के राष्ट्रीय अधिवेशन में कुल पांच प्रस्ताव हजारों प्रतिनिधियों के साथ व्यापक चर्चा व‌ सुझाव के द्वारा पारित हुए.


"भारत की शिक्षा व्यवस्था एक व्यापक परिवर्तन के दौर से गुजर रही है. भारत में करोड़ों की संख्या में छात्र हैं. उनकी आशाओं को यदि पंख देना है तो भारत सरकार के साथ राज्य सरकारों को ईमानदारी से काम करना होगा. अभाविप के राष्ट्रीय अधिवेशन में भविष्य का ध्यान रख जो प्रस्ताव पारित हुए हैं. उनमें उल्लेखित बातों को धरातल पर उतारने के लिए अभाविप कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है." -याज्ञवल्क्य शुक्ल, राष्ट्रीय महामंत्री, अभाविप

ये भी पढ़ें : कलयुगी मां ने बेटे की हत्या कर आंगन में दफनाया शव, दो महीने पहले बेटी को मार डाला



"देश में शिक्षा व्यवस्था को नवाचारों से जोड़ने के प्रयास तीव्र होने चाहिए. भारत में छात्रों की कुल संख्या विश्व के अनेक देशों की कुल संख्या से भी ज्यादा है. ऐसे में युवाओं को शोध, स्किल तथा अच्छी शिक्षा द्वारा एक ऐसे वैश्विक नागरिक के रूप में गढ़ना होगा जो विश्व का नेतृत्व करने वाला है. हम शिक्षा क्षेत्र से सम्बंधित छात्रों की मांगों को लेकर लगातार प्रयासरत हैं." -अभिषेक यादव, बिहार के प्रदेश मंत्री, अभाविप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.