ETV Bharat / state

दानापुर अग्निवीर भर्ती : 16 अभ्यर्थी फर्जी दस्तावेज के साथ पकड़े गए, जानें क्या हुआ उनके साथ

author img

By

Published : Dec 12, 2022, 10:16 PM IST

दानापुर डिफेंस कॉलोनी के आर्मी मैदान में अग्निवीर की भर्ती (Recruitment of Agniveer in Danapur Army Ground) चल रही है. बारहवें दिन अग्निवीर भर्ती में 16 अभ्यर्थी फर्जी दस्तावेज के साथ पकड़े गये. सेना भर्ती निदेशक ने सभी अभ्यर्थियों को भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी देते हुए भर्ती प्रक्रिया से निष्कासित कर दिया. पढ़ें पूरी खबर...

दानापुर अग्निवीर भर्ती
दानापुर अग्निवीर भर्ती

दानापुर : बिहार के दानापुर में अग्निवीर सेना भर्ती रैली के बारहवें दिन सोमवार को फर्जी दस्तावेजों के साथ अभ्यर्थियों (16 candidates arrested with fake documents in Danapur) के पकड़े जाने का मामला सामने आया है. सेना के अधिकारी भर्ती प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों के दस्तावेज की जांच कर रहे थे, तभी आधार सत्यापन के दौरान कुछ फर्जी अभ्यर्थियों के रैली में शामिल होने का खुलासा हुआ. इस दौरान करीब 16 अभ्यर्थी ऐसे पकड़े गये. जिनके दस्तावेज फर्जी निकले.

ये भी पढ़ें : दानापुर में अग्निवीरों की भर्ती दौड़ में 320 सफल, फर्जी दस्तावेजों के साथ 26 पकड़े गये

अभ्यर्थियों चेतावनी देकर किया निष्कासित: सेना भर्ती निदेशक ने सभी अभ्यर्थियों को भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी देते हुए भर्ती प्रक्रिया से निष्कासित कर दिया. सेना भर्ती निदेशक ने बताया कि सोमवार को पटना, सारण, सिवान व वैशाली जिले के 67 सौ अभ्यर्थियों ने अग्निवीर ट्रेडमैन पद के लिए पंजीकरण कराया था और करीब 3600 अभ्यर्थी दौड़ में शामिल हुए.

13 दिसंबर को भोजपुर, बक्सर व गोपालगंज में दौड़ : बारहवें दिन सोमवार को बिहार व झारखंड सेना भर्ती मुख्यालय कार्यालय के नये भवन चांदमारी स्थित डिफेंस कॉलोनी के आर्मी मैदान में भारतीय सेना में अग्निवीर जीडी सैनिक पद के लिए अभ्यर्थियों ने कड़ी सुरक्षा के बीच दौड़े. 13 दिसंबर को अग्निवीर ट्रेडमैन पद के लिए भोजपुर, बक्सर व गोपालगंज जिले के अभ्यर्थी दौड़ में भाग लेंगे. दानापुर में चल रहे भारतीय सेना आर्मी भर्ती रैली का बारहवें दिन 16 अभ्यर्थी फर्जी प्रमाण पत्र के साथ पकड़े गए हैं. जिसे सेना के अधिकारियों ने कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया गया हैं.

ये भी पढ़ें : औरंगाबाद के सुधांशु रंजन ने क्वालीफाई किया NDA एग्जाम, सेना में बनेंगे अधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.