ETV Bharat / state

SC-ST आरक्षण: 126वां संशोधन विधानसभा में सर्वसम्मति से पास

author img

By

Published : Jan 13, 2020, 11:02 AM IST

Updated : Jan 13, 2020, 1:29 PM IST

एससी-एसटी आरक्षण से जुड़े मामले को लेकर संशोधन 25 जनवरी तक पास करना जरूरी था. ऐसे में विधानमंडल का विशेष सत्र बुलाया गया. जहां विधानसभा में सर्वसम्मति से इसे पारित कर दिया गया.

legislative-assembly
बिहार विधानसभा

पटना: बिहार विधानमंडल के विशेष सत्र के दौरान जहां सीएए और एनआरसी को लेकर विपक्ष मुखर दिखा, वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ कर दिया कि एनआरसी सिर्फ असम के लिए ही है. लिहाजा चर्चा केवल सीएए पर की जाए. इन सब के बीच एससी-एसटी आरक्षण से जुड़े मामले को लेकर संशोधन प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हो गया.


जल जीवन हरियाली पर बोले सीएम
सदन में सीएम नीतीश कुमार ने जल जीवन हरियाली अभियान पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि जितने तालाब, पोखर और अन्य जलस्रोत हैं, उसे अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा. अतिक्रमण मुक्त कराने के दौरान जिन लोगों को हटाया जाएगा, उसे बसाया भी जाएगा.

Nitish kumar
नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार


'जारी रहेगा आरक्षण'
डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि आरक्षण नहीं होता तो क्या हाल होता इसका उदाहरण राज्यसभा है. जहां केवल 26 सदस्य हैं. यदि आरक्षण समाप्त कर दिए जाए तो दो चार ही जीत कर आएंगे. उन्होंने कहा कि हमलोग का कमिटमेंट है, जब तक दलित समाज इस स्थिति में नहीं आ जाता कि अपने बूते पर्याप्त संख्या में जीत कर आ जाए, तब तक आरक्षण जारी रहेगा.


तेजस्वी-तेजप्रताप ने भी लिया हिस्सा
विशेष सत्र में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और आरजेडी विधायक तेजप्रताप यादव ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान तेजस्वी ने जातीय जनगणना पर विशेष सत्र बुलाने की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर एनपीआर वास्तव में एनआरसी का पहला स्टेप है.

Tejashwi yadav
तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, विधानसभा


क्या कहा संसदीय कार्य मंत्री ने?
संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि चूकि लोकसभा और राज्यसभा से संशोधन प्रस्ताव पास हो चुका है, लिहाजा 25 जनवरी तक बिहार विधानमंडल से भी इसे पास कराना आवश्यक था. ये अच्छी बात रही कि तमाम सियासी दलों ने सर्वसम्मति से इसे पारित कर दिया. अब आरक्षण अगले 10 साल तक लागू होगा.

श्रवण कुमार
श्रवण कुमार, संसदीय कार्य मंत्री


कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
126वें संविधान संशोधन प्रस्ताव पास कराने के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी. हालांकि आरजेडी की ओर से सत्र को 2 दिन और बढ़ाने की मांग की गई.

Intro:पटना-- बिहार विधानसभा का विशेष सत्र आज 126 वां संविधान संशोधन पास कराने को लेकर बुलाया गया है संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा इस सत्र में sc-st से जुड़े मामले को लेकर संशोधन 25 जनवरी तक पास करना जरूरी है और यह अगले 10 साल तक के लिए लागू होगा


Body:संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सभी दलों के नेता को विशेष सत्र में भाग लेना चाहिए। लोकसभा और राज्यसभा से यह संशोधन पास हो चुका है और देश के आधे से अधिक राज्यों के विधानसभा से पास कराना जरूरी है और इसलिए बिहार विधानसभा और विधान परिषद का विशेष सत्र बुलाया गया है जिसमें सर्वसम्मति से इसे पास कराया जाएगा


Conclusion:नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव पिछले कई दिनों से पटना से बाहर हैं ऐसे में देखना है विशेष सत्र में भाग लेने पहुंचते हैं या नहीं।
अविनाश, पटना।
Last Updated : Jan 13, 2020, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.