ETV Bharat / state

तमिलनाडु से 1200 यात्री पहुंचे बिहार, हेल्थ चेकअप के बाद भेजा गया घर

author img

By

Published : May 11, 2020, 9:18 PM IST

इस ट्रेन में लगभग 1200 से ऊपर यात्री सवार थे. सभी को दानापुर स्टेशन पर उतारा गया. स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया. स्टेशन पर ट्रेन के लगते ही मेडिकल टीम ने यात्रियों को कतारबद्ध कर मेडिकल जांच की.

bihar
bihar

पटनाः बिहार से बाहर रह रहे प्रवासियों की घर वापसी का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में तमिलनाडु से रवाना हुई श्रमिक स्पेशल ट्रेन दानापुर पहुंची. इस ट्रेन में लगभग 1200 से ऊपर यात्री सवार थे. सभी यात्रियों को पूरी सुरक्षा के बीच ट्रेन से उतारकर हेल्थ जांच की गयी.

स्टेशन पर प्रवासियों का किया गया स्वागत
बता दें कि इस ट्रेन में लगभग 1200 से ऊपर यात्री सवार थे. सभी को दानापुर स्टेशन पर उतारा गया. स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया. स्टेशन पर ट्रेन के लगते ही मेडिकल टीम ने यात्रियों को कतारबद्ध कर मेडिकल जांच की.

देखें पूरी रिपोर्ट

बस से यात्रियों को किया जाएगा रवाना
मेडिकल जांच होने के बाद यात्रियों को इनके जिले के बस पर बैठाकर रवाना किया जाएगा. गृह जिले भजे जाने के बाद सभी मजदूरों को उनके प्रखंड स्थित कोरोनटीम केंद्र पर रखा जाएगा. मजदूरों के आगमन को लेकर दानापुर स्टेशन पर अहले सुबह से ही पुलिस बल और मेडिकल टीम की चहल-पहल बनी रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.