ETV Bharat / state

बहन की डोली उठने के पहले उठ गई भाई की अर्थी, करंट लगने से हुई मौत

author img

By

Published : Jun 6, 2022, 10:41 PM IST

नवादा में करंट लगने से एक युवक की मौत (Youth Dies Due to Electrocution) हो गई. वहीं, दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया. घटना नगर थाना क्षेत्र की है. घर में शादी की तैयारी चल रही थी. शाम में युवक के छोटी बहन की बारात आने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही ये हादसा हो गया. घटना के बाद परिवार में मातम छा गया. पढ़ें पूरी खबर..

बहन की डोली उठने के पहले उठ गई भाई की अर्थी
बहन की डोली उठने के पहले उठ गई भाई की अर्थी

नवादा: बिहार के नवादा में एक बहन की डोली उठने से पहले भाई की अर्थी उठ गई. घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के बुधौल लक्ष्मीपुर गांव की है. घर में शादी की तैयारी चल रही थी. शाम में पटना से बारात आने वाली थी. शंकर चौहान अपनी छोटी बहन की शादी की तैयारी में जुटे थे. इसी बीच खाना बनाने के दौरान शंकर करंट की चपेट में आ गया और वह बुरी तरह से झुलस गया. आनन-फानन में लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत (Youth Dies Due to Electrocution In Nawada) घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें-बेटी की डोली उठने से पहले उठी मां की अर्थी, सदमे में पूरा परिवार

करंट लगने से युवक की मौत: घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधौल लक्ष्मीपुर गांव निवासी कैलाश चौहान की पुत्री की शादी का घर मे उत्सव चल रहा था. रात्रि में बारात आना था. भाई शंकर चौहान अपनी छोटी बहन की शादी की तैयारी में जुटा था. इसी बीच खाना बनाने के दौरान शंकर विद्युत प्रवाहित करंट की चपेट में आ गया. जिसे देखकर ममेरा भाई भोला चौहान उसे बचाने गया तो वह भी करंट की चपेट में आ गया और दोनों भाई गंभीर रूप से झुलस गए.

गम में बदला शादी का माहौल: परिजनों ने आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां शंकर चौहान को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद शादी की खुशी गम में तब्दील हो गया. जवान बेटे की मौत की खबर सुनकर पिता कैलाश चौहान अचेत हो गए. पत्नी और बहन बेसुध हो गई. बहन की शादी की तैयारी मे लगे भाई की मौत से पूरा परिवार टूट गया. वहीं, शव को बिना पोस्टमार्टम कराए ही परिजन लेकर चले गए. घटना के बाद हर किसी की आंखे नम है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.