ETV Bharat / state

नवादा में बहू से झगड़े के बाद सास ने खाई यूरिया, हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती

author img

By

Published : Dec 25, 2022, 4:46 PM IST

गुस्से का नतीजा हमेशा बुरा ही होता है. ऐसा हमने कई बार सुना है, लेकिन नवादा में इसकी एक बानगी भी देखने को मिली. एक महिला ने अपनी बहू से विवाद के बाद गुस्से में आकर यूरिया खा (Woman ate fertilizer in Nawada) लिया. उसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. पढ़ें पूरी खबर..

नवादा में बहू से झगड़े के बाद सास ने खाई यूरिया
नवादा में बहू से झगड़े के बाद सास ने खाई यूरिया

नवादा में बहू से झगड़े के बाद सास ने खाई यूरिया

नवादाः बिहार के नवादा एक महिला ने यूरिया खा ली (Woman ate fertilizer in domestic dispute in Nawada). उसके बाद उसकी हालत खराब होने लगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. दरअसल, घरेलू विवाद में महिला ने यूरिया खाई थी. महिला का अपनी बहू से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. उसके बाद उसने ऐसा कदम उठाया. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के गंगौली गांव की है.

ये भी पढ़ेंः लखीसराय: पारिवारिक कलह के कारण महिला ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती

गुस्से में उठाया कदमः कहते गुस्से का परिणाम हमेशा नुकसानदायक होता है. इसलिए गुस्से में आकर कोई भी कदम नहीं उठाना चाहिए. इस कथनी को चरितार्थ करते हुए एक वाकया नवादा के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगोली गांव में सामने आया. यहां सास और बहू के बीच किसी घरेलू मुद्दे पर झगड़ा हो गया. फिर क्या था, सास ने इसे अपना अपमान समझ गुस्से में आकर घर में रखी यूरिया ही खा ली. गुस्से में उठाया गया यह कदम सास पर ही भारी पड़ गई. यूरिया खाने के बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

हालत बिगड़ने पर सदर अस्पताल में कराया भर्तीः गंगोली गांव के गोपी चौहान ने बताया कि उसकी पत्नी लखिया देवी अपनी बहू से घरेलू विवाद को लेकर झगड़ गई. इसके बाद लखिया देवी ने गुस्से में आकर यूरिया खा ली. यूरिया खाने से उसकी हालत जब बिगड़ने लगी तो परिजनों ने आनन-फानन में महिला को नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. यहां महिला का इलाज जारी है. फिलहाल महिला का इलाज सदर अस्पताल में जारी है और महिला खतरे से बाहर बताई जा रही है.

"सास और बहू में झगड़ा हुआ था. इसी बात पर गुस्से में आकर सास ने यूरिया खा लिया. किसी घरेलू बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था. यूरिया खाने के बाद मेरी पत्नी की हालत खराब होने लगी. तब उसे हमलोगों ने यहां नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. अब उसकी हालत ठीक है" - गोपी चौहान, पति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.