ETV Bharat / state

नवादा में दिल्ली क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े 2 साइबर क्रिमिनल, आरोपियों से 1 करोड़ कैश बरामद

author img

By

Published : Jan 8, 2023, 7:34 PM IST

Nawada news नवादा में दिल्ली पुलिस ने दो साइबर अपराधियों (Cyber Criminal In Nawada) को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 1 करोड़ कैश के साथ 16 मोबाइल और 25 एटीएम कार्ड बरामद किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

नवादा में दो साइबर अपराधी गिरफ्तार
नवादा में दो साइबर अपराधी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने दो साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार किया

नवादा: बिहार के नवादा से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. रजौली थाना क्षेत्र से दिल्ली पुलिस ने दोनों अपराधियों को नवादा पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस की टीम नवादा पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से छापेमारी करते हुए दोनों साइबर अपराधियों को पकड़कर थाने लेकर आई है. जहां से कानूनी प्रक्रिया के बाद दिल्ली पुलिस इन अपराधियों को अपने साथ लेकर जाएगी. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से नगद एक करोड़ एक लाख रुपये के अलावे कुल 16 मोबाइल और 25 एटीएम कार्ड बरामद किया है. यह मामला तिलैया गांव का है.

यह भी पढ़ें: बिहार में साइबर फ्रॉड के मामले 20 गुना बढ़े, एक्सपर्ट से जानिए बचने के उपाय

दो साइबर अपराधी गिरफ्तार: यह मामला रजौली स्थित जोगियामारन पंचायत का है. जहां दिल्ली पुलिस के निशानदेही पर रजौली पुलिस ने साईबर क्राइम में संलिप्त दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि रजौली थाना में पदस्थापित एसआई धीरज कुमार सिंह और एसआई अविनाश कुमार के साथ एक टीम गठित की गई. जिसके बाद तकनीकी सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस के साथ स्थानीय पुलिस ने तिलैया गांव जाकर छापेमारी की. जहां से प्रह्लाद कुमार (पिता सुरेन्द्र मांझी ) के घर से गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही नालंदा जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र के कतरडीह गांव चन्दन कुमार (पिता स्व जोधन भुइयां) को गिरफ्तार किया गया है. इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने इन अभियुक्तों के पास से नगद एक करोड़ रुपये के अलावे 16 मोबाइल और कुल 25 एटीएम कार्ड बरामद किया है.

थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने बताया कि बीती रात में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने साइबर फ्रॉड केस में अनुसंधान में छापेमारी के लिए रजौली थाना पहुंची. जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने जानकारी दी कि बीते वर्ष दिसम्बर 2022 को दिल्ली क्राइम ब्रांच के मुंशी राम जैन के पुत्र जुगल किशोर जैन ने लिखित आवेदन देकर साइबर फ्रॉड के जरिए 58 लाख रुपये की ठगी की शिकायत की थी. जिसमें उसने अपने आवेदन में बताया था कि ठगों ने जुगल किशोर जैन को अल्ट्रा टेक सीमेंट कंपनी का मालिक बनकर कॉल किया. उसके बाद 200 रुपये प्रति बोरी की दर से सीमेंट बेचने का प्रस्ताव रखा. तब पीड़ित जुगल किशोर जैन ने 58 लाख रुपये बताए गए अकाउंट नंबर पर भेज दिया. इसके बाद जब कोई डिलीवरी नहीं हुई तब मामला पुलिस थाने में दर्ज कराई.

इसी मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल किया जिसके बाद इन अपराधियों का लोकेशन नवादा जिले में मिला. जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम यहां पहुंचकर अभियुक्तों को पकड़ने पहुंची. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों को अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के बाद नवादा और नालंदा न्यायालय में न्यायाधीश के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद इनलोगों को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया.

"बीती रात में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने साइबर फ्रॉड केस में अनुसंधान में छापेमारी के लिए रजौली थाना पहुंची. जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने जानकारी दी कि बीते वर्ष दिसम्बर 2022 को दिल्ली क्राइम ब्रांच के मुंशी राम जैन के पुत्र जुगल किशोर जैन ने लिखित आवेदन देकर साईबर फ्रॉड के जरिए 58 लाख रुपये की ठगी की शिकायत की थी"- दरबारी चौधरी, थानाध्यक्ष, रजौली

ये भी पढ़ें - रेलवे DIG पहुंचे गया जंक्शन, थाने का निरीक्षण कर दिया मामलों के जल्द सॉल्व करने का आदेश


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.