ETV Bharat / state

नवादा: करंट लगने से 2 मवेशी की मौत, ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Jun 25, 2020, 7:54 PM IST

नवादा में करंट लगने से दो मवेशी की मौत हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने हाइवे को जाम कर घंटों प्रदर्शन किया.

nawada
नवादा में करंट लगने से मवेशी की मौत

नवादा: जिले के रजौली प्रखंड में रजौली-सिरदला रोड में तिलैया गांव के पास बिजली का करंट लगने से दो मवेशी की मौत हो गई. मवेशी की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे को जाम कर दिया. सूचना मिलने के बाद सीओ संजय कुमार झा, एसआई आरिफ खां ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाकर उन्हें उचित मुआवजे देने का आश्वासन देकर जाम को हटवाया.

बिजली विभाग की लापरवाही
सीओ ने घटनास्थल से ही बिजली जेई भगीरथ प्रसाद को मोबाइल पर सूचना देकर 440 वोल्ट के बिजली तार को पोल से हटाने का निर्देश दिया. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही से मवेशी की मौत हुई है. पशुपालक को हजारों रुपयों का नुकसान हुआ है.

nawada
नवादा में करंट लगने से मवेशी की मौत

दो मवेशी की मौत
जोगियामारण पंचायत के तिलैया गांव के पशुपालक नरेश दास ने बताया कि बिजली के पोल में 440 वोल्ट का तार सटने के कारण बिजली पोल में करंट आ गया था. उसी पोल की करंट की चपेट में आकर दोनों मवेशी की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि इसके पूर्व में भी एक महिला को इसी पोल से बिजली का करंट लग गया था. लेकिन वह बाल-बाल बच गई थी.

nawada
प्रदर्शन करते ग्रामीण

बिजली विभाग को दी गई थी सूचना
नरेश दास ने बताया कि ग्रामीणों ने बिजली के पोल में 440 वोल्ट का करंट प्रवाहित होने की शिकायत बिजली ऑफिस रजौली को आवेदन देकर की थी. लेकिन बिजली ऑफिस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने ध्यान नहीं दिया. जिसके कारण आज भी बिजली पोल में करंट आ रहा है. जिसकी वजह से कभी भी कोई मवेशी या इंसान करंट की चपेट में आकर मौत का शिकार हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.